IPL 2025: मेगा ऑक्शन और इम्पैक्ट प्लेयर नियम को लेकर विवाद, जानें किस टीम के मालिक ने क्या कहा
IPL 2025 Auction: हाल ही में आईपीएल 2025 को लेकर बीसीसीआई और आईपीएल टीम मालिकों के बीच बैठक हुई थी, जिसमें कई विषयों पर फ्रेंचाइजी मालिकों के बीच खींचतान देखने को मिली थी.
IPL franchises and BCCI Meeting IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 को और भी खास बनाने के लिए बैठकों का सिलसिला शुरू हो चुका है. 31 जुलाई को आईपीएल फ्रेंचाइजी मालिकों और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अधिकारियों के बीच बैठक हुई, जिसमें कई अहम फैसलों पर चर्चा हुई. इस बैठक में लीग के भविष्य पर चर्चा हुई, जिसमें रिटेंशन, इम्पैक्ट प्लेयर रूल्स, विदेशी खिलाड़ी, भारतीय कैप्ड और अनकैप्ड खिलाड़ी, मेगा और मिनी ऑक्शन जैसे टॉपिक शामिल थे.
मेगा ऑक्शन पर विवाद
आईपीएल 2024 के फाइनलिस्ट सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स मेगा ऑक्शन के खिलाफ थे. उनका मानना था कि उन्हें अपनी टीम बनाने में कई साल लग गए और मेगा ऑक्शन से यह संतुलन बिगड़ सकता है. वहीं, अभी तक आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाने वाली दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स मेगा ऑक्शन के पक्ष में थे, ताकि वे अपनी टीम को बेहतर बना सकें.
विदेशी खिलाड़ियों को लेकर सभी मालिक दिखे एकमत
बीसीसीआई ने सुझाव दिया कि अगर कोई विदेशी खिलाड़ी 'अनुचित' कारणों से आईपीएल छोड़ता है, तो उस पर 2 साल का प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए. सभी फ्रेंचाइजी इस प्रस्ताव पर सहमत हो गईं.
रिटेंशन पर बहस
कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच रिटेंशन को लेकर विवाद हुआ था. मेगा ऑक्शन में 4 से 8 खिलाड़ियों को रिटेन किया जा सकता है, जबकि मिनी ऑक्शन में ऐसी कोई सीमा नहीं है.
इम्पैक्ट प्लेयर नियम पर विवाद
इम्पैक्ट प्लेयर नियम पर भी चर्चा हुई. खिलाड़ी और कोच इस नियम को जारी रखने के पक्ष में नहीं हैं, जबकि ब्रॉडकास्टर इसे बरकरार रखना चाहते हैं. बीसीसीआई ने अभी तक इस पर कोई अंतिम फैसला नहीं लिया है.
अनकैप्ड खिलाड़ियों की कीमत
बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हेमांग अमीन ने सुझाव दिया कि पांच साल या उससे अधिक समय से निष्क्रिय भारतीय खिलाड़ियों का आधार मूल्य कम किया जा सकता है, ताकि उन्हें नीलामी में चुने जाने का मौका मिल सके.
एमएस धोनी का उठा मामला
चेन्नई सुपर किंग्स एमएस धोनी को 2025 के सीजन के लिए आईपीएल में खेलते देखना चाहती है. वे 2021 में समाप्त हो चुके एक पुराने नियम को वापस लाना चाहते हैं, जिसके तहत किसी खिलाड़ी को रिटायर होने के पांच साल बाद 'अनकैप्ड' माना जाता था. हालांकि, अन्य फ्रैंचाइजी ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया.
यह भी पढ़ें:
'गौतम गंभीर ज्यादा दिन नहीं टिक पाएगा...', भारत को वर्ल्ड कप जिताने वाले खिलाड़ी ने अपने बयान से किया हैरान