IPL 2025: मेगा ऑक्शन में केएल राहुल संग तबाही मचाएगा ये खिलाड़ी, नीलामी में लग सकती है बड़ी बोली
IPL Mega Auction 2025: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में केएल राहुल को लेकर एक बड़ी बात सामने आ रही है. जहां वो नीलामी में एक युवा खिलाड़ी के साथ अपनी किस्मत आजमा सकते हैं.
IPL 2025 Auction KL Rahul and Dhruv Jurel: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले कई बड़े खिलाड़ियों के नीलामी में शामिल होने की चर्चा है. खबरों के मुताबिक भारत के दो प्रमुख विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और ध्रुव जुरेल को इस साल की मच अवेटेड नीलामी में शामिल किया जा सकता है. टीमों के रिटेंशन की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर तय की गई है और संभावना है कि ये दोनों खिलाड़ी अपनी पुरानी टीमों से अलग होकर नई चुनौतियों का सामना कर सकते हैं.
नई टीम की तलाश में केएल राहुल?
केएल राहुल 2022 से लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का हिस्सा हैं और उन्होंने टीम के लिए 38 मैचों में 1410 रन बनाए हैं. हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल अब आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का हिस्सा हो सकते हैं, क्योंकि माना जा रहा है कि लखनऊ उन्हें रिटेन करने की योजना नहीं बना रही है.
आईएएनएस की रिपोर्ट में कहा गया है कि राहुल ने ऑक्शन में शामिल होने की इच्छा जताई है. अगर वह नीलामी में जाते हैं तो उन्हें खरीदने के लिए टीमों के बीच कड़ी कम्पटीशन हो सकती है. राहुल के पास आईपीएल का लंबा अनुभव है और वह एक सफल विकेटकीपर-बल्लेबाज होने के साथ-साथ एक अनुभवी कप्तान भी हैं. उनके करियर की शुरुआत पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद जैसी टीमों से हुई थी और अब वह फिर से नई टीम की तलाश में हैं.
ऑक्शन में राहुल का हो सकता है ध्रुव जुरेल के साथ टक्कर
उभरते सितारे केएल राहुल के साथ-साथ राजस्थान रॉयल्स के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल भी नीलामी में शामिल हो सकते हैं. 2023 में आईपीएल में डेब्यू करने वाले जुरेल ने राजस्थान रॉयल्स के लिए 28 मैच खेले हैं और अपनी बेहतरीन फिनिशिंग क्षमताओं और लचीलेपन के कारण टीम में खास जगह बनाई है.
सूत्रों के मुताबिक राजस्थान रॉयल्स उन्हें रिटेन करना चाहती थी, लेकिन जुरेल ने इस ऑफर को ठुकरा दिया है. आईपीएल और भारतीय क्रिकेट टीम में उनके बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से कई टीमों की नजर उन पर है और अगर वह नीलामी में आते हैं तो बड़ी बोली लगने की संभावना है.
यह भी पढ़ें:
IPL 2025: अश्विन ने CSK को दी धोनी को लेकर सलाह, बताया क्यों नहीं बनाना चाहिए अनकैप्ड प्लेयर