IPL 2025 Probable Retention Players List: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन से पहले नए रिटेंशन नियमों की घोषणा की है. इस नए नियम के तहत, प्रत्येक फ्रैंचाइज अधिकतम छह खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है, जिसमें रिटेंशन और राइट टू मैच (RTM) विकल्प शामिल हैं. प्रत्येक टीम अधिकतम पांच कैप्ड और दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है, जबकि विदेशी खिलाड़ियों की संख्या पर कोई सीमा नहीं है.


किसे माना जाएगा अनकैप्ड खिलाड़ी
इस नए नियम के अनुसार, कोई भी भारतीय क्रिकेटर जिसने पिछले पांच सालों में इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है, उसे अनकैप्ड खिलाड़ी माना जाएगा. इसके अलावा, अगर खिलाड़ी के पास बीसीसीआई का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं है, तो उसे भी अनकैप्ड खिलाड़ी में गिना जाएगा. इस बदलाव को खिलाड़ियों के लिए एक नए अवसर के रूप में देखा जा सकता है.


खिलाड़ियों को रिटेन करने में कितना कम होगा टीमों का ऑक्शन पर्स?
नए नियम के मुताबिक, हर रिटेंशन पर टीमों के पर्स से बड़ी रकम कटेगी. पहले तीन रिटेंशन पर 18 करोड़, 14 करोड़ और 11 करोड़ रुपये कटेंगे. चौथे और पांचवें रिटेंशन पर 18 करोड़ और 14 करोड़ रुपये कटेंगे. यानी अगर पांच खिलाड़ी रिटेन किए जाते हैं तो टीमों के पर्स से कुल 75 करोड़ रुपये कम हो जाएंगे.


संभावित रिटेंशन लिस्ट



  • कोलकाता नाइट राइडर्स: श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, फिल साल्ट, सुनील नरेन, मिशेल स्टार्क, हरशित राणा*

  • सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस, अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, हेनरिक क्लासेन, टी. नटराजन, नितिश कुमार रेड्डी*

  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, मोहम्मद सिराज, विल जैक्स, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, यश दयाल*

  • चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, राचिन रवींद्र, मथीशा पथिराना, एमएस धोनी

  • राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन, जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा

  • मुंबई इंडियंस: हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, अंशुल कंबोज*

  • लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल, क्विंटन डिकॉक, निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मार्कस स्टॉइनिस, मयंक यादव*

  • पंजाब किंग्स: मैथ्यू शॉर्ट, सैम कुरेन, अर्शदीप सिंह, कागिसो रबाडा, लियाम लिविंगस्टोन, आशुतोष शर्मा*

  • दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत, मिशेल मार्श, हैरी ब्रूक, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल*

  • गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल, राशिद खान, डेविड मिलर, साईं सुदर्शन, मोहम्मद शमी, राहुल तिवाटिया*


यह भी पढ़ें:
खलील अहमद ने MS Dhoni के साथ रिश्ते को लेकर खोला बड़ा राज, बोले- माही भाई मेरे दोस्त नहीं...