IPL 2025 Shah Rukh Khan and Ness Wadia Argument: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन को लेकर लीग मालिकों के बीच काफी बहस हुई. इस बहस में कोलकाता नाइट राइडर्स के सह-मालिक शाहरुख खान और पंजाब किंग्स के सह-मालिक नेस वाडिया आमने-सामने आ गए. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी मालिकों के साथ हुई इस बैठक में दोनों के बीच हुई तीखी बहस की पुष्टि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने की है. चर्चा का मुख्य मुद्दा यह था कि आईपीएल 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले कितने खिलाड़ियों को रिटेंशन या राइट टू मैच कार्ड के जरिए रिटेन किया जाए.
मेगा ऑक्शन के खिलाफ हैं कई टीम मालिक
आईपीएल 2025 सीजन की शुरुआत से पहले एक मेगा ऑक्शन आयोजित की जानी है, लेकिन कई टीम मालिक इसके खिलाफ हैं. वे चाहते हैं कि खिलाड़ियों का एक स्थिर रोस्टर हो और युवा खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाए जो आगे चलकर सुपरस्टार बनते हैं.
शाहरुख और नेस के बीच क्यों हुई तीखी बहस?
आईपीएल टीम मालिकों ने मेगा ऑक्शन, रिटेंशन नीति और इम्पैक्ट प्लेयर नियम जैसे विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की. बीसीसीआई के एक शीर्ष सूत्र के अनुसार, शाहरुख ने मेगा नीलामी के खिलाफ जोरदार तर्क दिए. एक समय पर, कोलकाता नाईट राइडर्स मालिक को नेस वाडिया के साथ रिटेंशन की संख्या को लेकर गर्मागर्म बहस में भी देखा गया. शाहरुख प्रमुख रिटेंशन के पक्ष में थे जबकि वाडिया इसके खिलाफ थे.
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा- "यह बैठक एक उपयोगी संवाद के रूप में साबित हुई. हालांकि कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया, लेकिन टीम मालिकों के विचार सुने गए और उन पर विचार किया जाएगा. आईपीएल गवर्निंग काउंसिल इन मुद्दों पर चर्चा करेगी और अंतिम निर्णय लेगी."
बैठक में मौजूद रहे ये मालिक
इस बैठक में कई टीम मालिकों ने हिस्सा लिया. इनमें शाहरुख खान, कव्या मारन, नेस वाडिया, संजीव गोयनका, केके ग्रैंड, पार्थ जिंदल, मनोज बादाल, रंजीत बर्थाकुर, प्रथामेश मिश्रा, काशी विश्वनाथन, रूपा गुरुनाथ, अमित सोनी और मुंबई इंडियंस के मालिक शामिल थे.
यह भी पढ़ें:
T20I में प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने में सूर्यकुमार का जवाब नहीं, बेहद कम समय में कोहली के करीब