IPL 2025: मेगा ऑक्शन से पहले रोहित शर्मा के फैंस को लगेगा झटका? आकाश चोपड़ा ने बताई बड़ी वजह
IPL 2025: आईपीएल 2024 मेगा ऑक्शन के नजदीक आते ही कई टीमों में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. ऐसे में आकाश चोपड़ा ने एक बड़ा खुलासा किया है. जिससे रोहित शर्मा के फैंस को बड़ा झटका लग सकता है.
IPL 2025 Rohit Sharma Future Before MI Retention List: जब से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईपीएल 2025 के लिए नया रिटेंशन नियम बनाया है, तब से हर दिग्गज खिलाड़ी को लेकर काफी चर्चा हो रही है. जहां पहले इस बात को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि एमएस धोनी को चेन्नई सुपर किंग्स की रिटेन लिस्ट में जगह मिलेगी या नहीं. वहीं, अब रोहित शर्मा को लेकर भी बड़े खुलासे हो रहे हैं. इस बार दिग्गज क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने रोहित शर्मा को लेकर बड़ी बात कही है. जिससे रोहित और मुंबई इंडियंस के फैंस को बड़ा झटका लग सकता है.
आकाश चोपड़ा ने रोहित शर्मा को लेकर किया बड़ा खुलासा
पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा है कि मुंबई इंडियंस अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी करने से पहले रोहित शर्मा से उनकी भूमिका और भविष्य के बारे में चर्चा करेगी. आकाश चोपड़ा ने कहा कि रोहित शर्मा के फैसले से उनकी टीम में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी और मुंबई इंडियंस उनके फैसले का पूरा सम्मान करेगी.
आकाश चोपड़ा ने जियो सिनेमा पर बातचीत करते हुए कहा- "मुंबई इंडियंस के लिए जसप्रीत बुमराह पहली पसंद होंगे, जिन्हें 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया जाएगा. वहीं, हार्दिक पांड्या को भी रिटेन किया जाएगा. लेकिन रोहित शर्मा की स्थिति पर चर्चा करना जरूरी होगा क्योंकि वे टीम के साथ लंबे समय तक जुड़े रहे हैं और यह निर्णय उनका खुद का हो सकता है."
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा - "मुंबई इंडियंस के रिटेंशन में हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव और बुमराह जैसे खिलाड़ियों के नाम पक्के हैं. इसके अलावा ईशान किशन और तिलक वर्मा जैसे युवा खिलाड़ी भी रिटेंशन के लिए अहम होंगे. टीम के लिए यह फैसला लेना थोड़ा मुश्किल होगा, लेकिन रोहित शर्मा से इस बारे में चर्चा की जाएगी."
आईपीएल 2024 में रोहित ने छोड़ी थी मुंबई इंडियंस की कप्तानी
रोहित शर्मा ने आईपीएल 2024 सीजन से पहले मुंबई इंडियंस की कप्तानी छोड़ दी थी, जिसके बाद हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया गया था. इस बदलाव से क्रिकेट जगत में काफी हलचल मच गई थी. हालांकि, रोहित आईपीएल 2024 सीजन में टीम के लिए खेलते रहे, जबकि मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन उम्मीद से कमजोर रहा और टीम आखिरी स्थान पर रही.
यह भी पढ़ें:
खलील अहमद ने MS Dhoni के साथ रिश्ते को लेकर खोला बड़ा राज, बोले- माही भाई मेरे दोस्त नहीं...