IPL 2023: आउट होने के बाद कोहली ने गुस्से में फेंका था बल्ला, पढ़ें कैफ ने क्या दिया था रिएक्शन
Indian Premier League: विराट कोहली कोलकाता के खिलाफ मैच के दौरान सुनील नारायण की गेंद पर बोल्ड हो गए जिसके बाद स्पिन के सामने उनकी दिक्कत एक बार फिर से सामने आई.
Indian Premier League 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन की विराट कोहली ने शानदार शुरुआत करते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में 49 गेंदों में 82 रनों की शानदार पारी खेली थी, लेकिन इसके बाद कोलकाता के खिलाफ दूसरे मुकाबले में वह बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हो सके और सिर्फ 21 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. कोहली के पिछला आईपीएल सीजन बल्ले से कुछ खास नहीं बीता था, लेकिन उन्होंने इस सीजन में जरूर बल्ले से बेहतर शुरुआत की थी.
आईपीएल के पहले सीजन से अब तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का हिस्सा रहने वाले विराट कोहली के बल्ले से कई शानदार पारियां देखने को मिली है. 34 साल के विराट कोहली इस समय आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर हैं. आरसीबी टीम का एक समय हिस्सा रह चुके मोहम्मद कैफ ने अब विराट कोहली के बारे में एक किस्से का खुलासा किया है.
आईपीएल के इस सीजन में एक विशेषज्ञ की भूमिका निभाने वाले मोहम्मद कैफ ने स्टार स्पोर्ट्स पर कॉमेंट्री के दौरान कहा कि आज जिस तरह से कोहली केकेआर के खिलाफ मुकाबले में आउट हुए हैं वैसे ही एक समय आउट हुआ करते थे. एक मैच में जब वह इस तरह से आउट होकर पवेलियन लौटे तो मुझे इस बात का एहसास हो गया था कि वह अपने बल्ले को फेंकने वाले हैं और उन्होंने ऐसा ही किया. इसके बाद वह मेरे बगल में बैठे और मुझसे कहा कि मैं अगली बार बड़ा स्कोर जरूर बनाऊंगा.
कोहली ने अगले मैच में खेली 72 रनों की नाबाद पारी
मोहम्मद कैफ ने आगे कहा कि अगले मैच में कोहली ने 72 रनों की नाबाद पारी खेली. वह इस तरह से आउट जरूर होते हैं लेकिन अगले मैच में बल्लेबाजी के लिए आने से पहले इसे पूरी तरह से भुला देते हैं और उस समय मुझे यह एहसास हो गया था यह एक स्पेशल खिलाड़ी है.
यह भी पढ़ें...
Watch: एडम मिल्ने की स्पीड से टूटा श्रीलंकाई बल्लेबाज का बैट, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल