इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में मौजूदा दावेदार मुंबई इंडियंस को मजबूत दावेदार के तौर पर देखा जा रहा है. लेकिन शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के डेब्यू मैच में मुंबई इंडियंस को पिछले साल की उपविजेता चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. लेकिन आईपीएल के डेब्यू मैच में हारना मुंबई इंडियंस के लिए नई बात बिल्कुल भी नहीं है. मुंबई इंडियंस ने लगातार सातवीं बार सीजन के पहले मैच हार का सामना किया है.
सात में से दो मौकों पर मुंबई इंडियंस को चेन्नई सुपर किंग्स ने मात दी है. डेब्यू मैच में मुंबई इंडियंस की हार का सिलसिला 2013 से शुरू हुआ और 2020 तक बदस्तूर जारी है. 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने मुंबई को उसके पहले मैच में दो रनों से हराया था. 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई को 41 रनों से हराया था. 2015 में भी कोलकाता के हाथों मुंबई सात विकेट से हारी थी.
2016 में राइजिंगपुणे सुपरजाएंट्स ने मुंबई पर नौ विकेट से जीत हासिल की थी. अगले साल भी सुपरजाएंट्स ने सात विकेट से मुंबई को हराया था. 2018 में लौटी चेन्नई ने पहले मैच में मुंबई को एक विकेट से मात दी और 2019 में भी दिल्ली कैपिटल्स ने रोहित की कप्तानी वाली टीम को 37 रनों से हरा दिया.
डेब्यू मैच में हार का सिलसिला नहीं टूटा
2020 में मुंबई इंडियंस डेब्यू मैच में हार के सिलसिले को तोड़ पाने में नाकाम रही. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए थे. धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने इस लक्ष्य को 19.2 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया.
मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू मैच में हारना इतनी खराब बात भी नहीं है. सात में चार मौकों पर शुरुआती मैच हारने के बाद टीम ने बेहद ही शानदार वापसी की है. मुंबई इंडियंस ने इन सात साल में चार खिताब जीते हैं. वह पहली बार 2013 में आईपीएल विजेता बनी और फिर 2015, 2017, 2019 में भी आईपीएल का खिताब अपने नाम करने में कामयाब रही.
IPL 2020: 437 दिन बाद वापसी करने वाले धोनी ने पूरा किया शतक, बनाया ये खास रिकॉर्ड