IPL 2020 MI vs SRH: वो 11 खिलाड़ी जो अकेले दम पर बदल सकते हैं मैच की तस्वीर
IPL 2020 MI vs SRH: मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच रविवार को कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. इस मैच में 11 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन पर सबकी नज़र रहेगी.
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में रविवार को दो मुकाबले खेले जाने हैं. पहले मैच में दोपहर 3.30 बजे मुंबई इंडियंस की टक्कर सनराइजर्स हैदराबाद से होगी. मुंबई इंडियंस और हैदराबाद दोनों ही टीमों ने अब तक चार में से दो-दो मुकाबलों में जीत हासिल की है. टूर्नामेंट में जहां मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी शानदार फॉर्म में है, तो वहीं हैदराबाद ने अपने गेंदबाजों और युवा खिलाड़ियों के दम पर पिछले दो मैचों में जीत हासिल की है.
पांच खिलाड़ियों पर रहेगी नज़र
डेविड वार्नर: अब तक डेविड वार्नर टूर्नामेंट में उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. लेकिन मुंबई के खिलाफ मैच में वार्नर सबसे बड़े खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. वार्नर शारजाह के छोटे मैदान पर बड़े हिट लगा सकते हैं. खास बात है मुंबई इंडियंस के पास कोई भी ऑफ स्पिनर नहीं है जो कि वार्नर को रोक पाए.
रोहित शर्मा: रोहित शर्मा टूर्नामेंट के दौरान शानदार फॉर्म में है. रोहित ने 80 और 70 रन की दो बड़ी पारियां भी खेली हैं. अगर हैदराबाद की टीम शुरुआत में रोहित शर्मा को रोकने के लिए लेग स्पिनर का इस्तेमाल नहीं करती है तो यह बल्लेबाज अकेले दम पर मैच का पासा पलट सकता है.
किरण पोलार्ड: इस खिलाड़ी ने सीपीएल के शानदार फॉर्म को आईपीएल में भी जारी रखा है. हैदराबाद के पास कोई अनुभवी गेंदबाज नहीं होने की वजह से पोलार्ड डेप्थ ओवर्स में खूब रन बना सकते हैं.
डी कॉक: हैदराबाद के स्टार तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार मुंबई के खिलाफ मैच में उपलब्ध नहीं होंगे. लेफ्ट ऑर्म तेज गेंदबाजों के खिलाफ डी कॉक का रिकॉर्ड शानदार रहा है.
केन विलियनसन: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियनसन को मीडिल ऑर्डर के सबसे मजबूत बल्लेबाज के तौर पर जाना जाता है. केन मीडिल ओवर्स में 52 के औसत और 144 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं. मुंबई के खिलाफ मैच में केन निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं.
वो 6 गेंदबाज जो कर सकते हैं कमाल
राशिद खान: हैदराबाद को टूर्नामेंट में वापसी में राशिद खान ने अहम भूमिका निभाई है. अगर राशिद खान को पिच से थोड़ी भी मदद मिलती है तो वह मुंबई की परेशानी बढ़ा सकते हैं.
जसप्रीत बुमराह: मुंबई इंडियंस की सारी उम्मीदें गेंदबाजी के फ्रंट पर बुमराह से ही रहती हैं. बुमराह मौजूदा समय में डेप्थ ओवर्स के सबसे बेहतरीन गेंदबाज हैं.
ट्रेंट बोल्ट: वार्नर और बेयरस्टो दोनों ही खिलाड़ियों को आगे पड़ने वाले गेंदों को खेलने में थोड़ी दिक्कर होती है. बोल्ट को इस मामले में महारत हासिल है और वह दोनों खिलाड़ियों की कमजोरी का फायदा उठा सकते हैं.
राहुल चाहर: शारजाह का विकेट राहुल चाहर जैसे गेंदबाज के लिए मददगार साबित हो सकता है.
नटराजन: हैदराबाद की गेंदबाजी की कमान युवा खिलाड़ी नटराजन के हाथों में ही होगी. नटराजन अपनी यॉर्कस के जरिए डेप्थ ओवर्स में कामयाब साबित हो सकते हैं.
जेम्स पैटिंसन: यह खिलाड़ी अपना दिन होने पर किसी भी बैटिंग लाइन अप को आउट करने की क्षमता रखता है.
IPL 2020: प्वाइंट्स टेबल में फिर से हुए उलटफेर, चहल ने पर्पल कैप पर जमाया कब्जा