IPL New Franchise: आईपीएल की टीम पंजाब किंग्स के सह-मालिक नेस वाडिया का मानना है कि जो दो नई टीमें इसमें शामिल होने वाली हैं वो अपने बेस प्राइस से काफी अधिक कीमत पर खरीदी जा सकती हैं. वाडिया के मुताबिक इन दो नई टीमों के लिए दो हजार करोड़ रुपये का बेस प्राइस सतर्कता बरतते हुए रखा गया है जिसमें बोली के दौरान 50 से 100 प्रतिशत का इजाफा होना चाहिए. बता दें कि, आईपीएल की दो नई फ्रेंचाइजियों की घोषणा 25 अक्टूबर को होगी जिसके बाद अगले साल ये 10 टीमों का टूर्नामेंट बन जाएगा.


वाडिया के मुताबिक, "आईपीएल के अपने अनुभव और जानकारी के आधार पर बताऊ तो दो हजार करोड़ रुपये की बेस प्राइस सतर्कता बरतते हुए रखा गया आंकड़ा है और अगर इसमें न्यूनतम 50 से 100 प्रतिशत का इजाफा होता है तो मुझे हैरानी नहीं होगी. मुझे ऑक्शन में कम से कम तीन हजार करोड़ रुपये से अधिक की उम्मीद है." साथ ही उन्होंने कहा कि, "दो नई टीमों के जुड़ने से आईपीएल की मौजूदा फ्रेंचाइजियों की कीमत में भी इजाफा होगा."


नई टीमों के आने से सभी फ्रेंचाइजी की कीमत में होगा इजाफा 


इस सवाल पर कि क्या नई टीमों के शामिल होने से मौजूद टीमों को कोई चिंता है, वाडिया ने पीटीआई से कहा, "नहीं मौजूद टीमों के लिए ये कोई चिंता की बात नहीं है. यह अच्छा है कि दो नई टीमों को शामिल किया जा रहा है. मेरा भी मानना है कि आईपीएल शीर्ष टूर्नामेंट है और इसमें सीमित संख्या में टीमें हैं, दो नई फ्रेंचाइजी के शामिल होने से सभी फ्रेंचाइजी की कीमत में इजाफा होगा. 10 टीमों के होने से आईपीएल में विस्तार होगा."


नई टीमों के आने से आईपीएल होगा और मजबूत 


उन्होंने कहा, "आईपीएल बीसीसीआई के ताज का रत्न है और इसलिए इस रत्न की सही कीमत होनी चाहिए. यह एक ऐसी तय संपत्ति है जिसकी कीमत में हर साल ना सिर्फ इजाफा होगा बल्कि निरंतर रूप से वार्षिक राजस्व भी मिलेगा."  उन्होंने कहा, "आपको पैसा मिल रहा है, प्रत्येक साल 250 से 300 करोड़ और संपत्ति की कीमत के इजाफे के अलावा यह पैसा सीधा आपकी जेब में आ रहा है."


नई टीमें भारत के कई स्टार खिलाड़ियों को अपने से जोड़ना चाहेंगी. खिलाड़ियों के रिटेन करने और राइट टू मैच कार्ड के संदर्भ में वाडिया ने उम्मीद जताई कि बीसीसीआई सभी प्रतिभागियों के लिए चीजों को उचित रखेगा. आईपीएल विदेशों में भी अपने पैर पसार रहा है विशेषकर कैरेबियाई प्रीमियर लीग में जहां तीन टीमें सेंट लूसिया, त्रिनिदाद एवं टोबैगो और बारबडोस का स्वामित्व आईपीएल टीम के मालिकों के पास है. सेंट लूसिया फ्रेंचाइजी का स्वामित्व पंजाब किंग्स के पास है और वाडिया को हैरानी नहीं होगी अगर और आईपीएल टीमें इसी राह पर चलें.


यह भी पढ़ें 


ISSF Junior World Championship: 14 साल की नाम्या कपूर ने रचा इतिहास, 25 मीटर पिस्टल इवेंट में जीता गोल्ड


IPL 2021: डेल स्टेन ने धोनी को बताया 'चेन्नई का बॉस', फाइनल जीते तो अगले साल फिर दिखेगा 'कैप्टन कूल' का जलवा