IPL 2025: जेम्स एंडरसन के मन में क्यों जागी आईपीएल खेलने की चाह? खुद किया खुलासा; जानकर चौंक जाएंगे आप
IPL Player Auction 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में जेम्स एंडरसन की बोली पर भी कई फैंस की नजर रहेगी. यह पहली बार है जब जेम्स एंडरसन आईपीएल खेलना चाहते हैं.
James Anderson Register for IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा शहर में होने जा रहा है. इसका आयोजन 24 और 25 नवंबर को होगा. इसके लिए दुनियाभर के क्रिकेटरों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इनमें से एक नाम को देखकर फैंस काफी हैरान हैं और वो नाम है इंग्लैंड के अनुभवी खिलाड़ी जेम्स एंडरसन का. 42 साल की उम्र में भी उनमें एक नया जोश देखने को मिलता है. ऐसा इसलिए क्योंकि अगर कोई टीम उन्हें खरीदकर प्लेइंग इलेवन में शामिल करती है तो ये पहला मौका होगा जब जेम्स एंडरसन अपना पहला आईपीएल मैच खेलेंगे.
क्यों आईपीएल खेलना चाहते हैं एंडरसन?
जेम्स एंडरसन ने खुद इस बात का खुलासा किया कि वह आईपीएल में खेलने के लिए इतने उत्सुक क्यों हैं. बीबीसी रेडियो से बातचीत में उन्होंने कहा कि वह अभी भी खुद को खेल में कुछ नया करते हुए देखना चाहते हैं और आईपीएल उनके विकास में मदद कर सकता है.
जेम्स एंडरसन ने कहा, "मुझे लगता है कि मेरे अंदर अभी भी खेल के लिए जुनून है. मैंने कभी आईपीएल में नहीं खेला है और मुझे लगता है कि एक खिलाड़ी के तौर पर मेरे पास अभी भी बहुत कुछ है." उनका मानना है कि आईपीएल के अनुभव से उन्हें खेल की नई तकनीक और रणनीति समझने में मदद मिलेगी, जिससे उनके कोचिंग कौशल में भी सुधार होगा.
जेम्स एंडरसन ने कहा, "मैंने इस सीजन के बाद इंग्लैंड टीम के साथ मेंटरिंग और कोचिंग भी शुरू कर दी है. मुझे लगता है कि आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में खेलने से मुझे अपने क्रिकेट ज्ञान को और बढ़ाने में मदद मिल सकती है, जो आगे चलकर मेरे कोचिंग करियर में भी फायदेमंद साबित हो सकता है." बता दें कि एंडरसन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं.
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने कराया रजिस्ट्रेशन
आईपीएल 2025 की इस मेगा नीलामी में कुल 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसमें 1165 भारतीय और 409 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. इस सूची में 320 कैप्ड खिलाड़ी, 1,224 अनकैप्ड खिलाड़ी और 30 एसोसिएट नेशन के खिलाड़ी शामिल हैं. इस बार 2 करोड़ रुपये का बेस प्राइस सबसे ज्यादा है, जिसमें ऋषभ पंत, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे बड़े नाम शामिल हैं.
यह भी पढ़ें:
Punjab Kings ने जिसे रिलीज किया उसने मचाया तहलका, इंग्लैंड के लिए जड़ा तूफानी शतक