इंग्लैंड के इस धाकड़ गेंदबाज की IPL 2025 Mega Auction में हुई एंट्री? ECB ने दी हरी झंडी
IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए जारी खिलाड़ियों की लिस्ट में एक नाम सबको गायब लगा, जो इंग्लैंड टीम का एक अनुभवी का गेंदबाज है.
IPL 2025 Mega Auction Jofra Archer: खिलाड़ियों के साथ-साथ फैंस भी आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जो 24-25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा शहर में होने जा रहा है. इसके लिए 574 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की गई थी. लेकिन इसमें इंग्लैंड के धाकड़ गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का नाम नहीं था, जिसके पीछे की वजह इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) के जरिए एनओसी जारी न करना बताया गया था. अब खबर आई है कि ईसीबी ने उन्हें एनओसी जारी कर उनके आईपीएल वापसी का रास्ता साफ कर दिया है.
ईसीबी ने आर्चर को दी हरी झंडी
जोफ्रा आर्चर की नाराजगी और ईसीबी के साथ बातचीत के बाद उन्हें आखिरकार आईपीएल में खेलने की इजाजत मिल गई. इस संबंध में क्रिकेट ब्रॉडकास्टर मैट कबीर फ्लॉयड ने "इट्स नॉट जस्ट क्रिकेट" पॉडकास्ट पर कहा, "शुरुआती लिस्ट में जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड दोनों का नाम था, लेकिन ईसीबी ने एनओसी नहीं दिया. बीसीसीआई, ईसीबी और खिलाड़ियों के एजेंट्स के बीच बातचीत के बाद यह मामला सुलझा."
इन टीमों की नजर आर्चर पर
- राजस्थान रॉयल्स
जोफ्रा आर्चर आईपीएल 2018 से लेकर 2021 तक राजस्थान रॉयल्स की टीम में थे. उन्होंने इस टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया. इस बार भी उम्मीद है कि राजस्थान फिर से आर्चर पर दांव लगा सकती है. - चेन्नई सुपर किंग्स
जोफ्रा आर्चर एक अनुभवी गेंदबाज हैं और चेन्नई सुपर किंग्स अनुभवी खिलाड़ियों पर ज्यादा ध्यान देती है. ऐसे में उम्मीद है कि चेन्नई सुपर किंग्स जोफ्रा आर्चर को अपने खेमे में ला सकती है. - पंजाब किंग्स
पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के लिए सिर्फ दो खिलाड़ियों को रिटेन किया है. इस बार पंजाब किंग्स नए सिरे से अपनी टीम के निर्माण में शामिल होने जा रही है. ऐसे में यह भी उम्मीद की जा रही है कि पंजाब किंग्स जोफ्रा आर्चर पर मजबूत बोली लगा सकती है.
यह भी पढ़ें:
IPL में किस साल कौन बिका सबसे महंगा? 17 सीजन की नीलामी में कब किसे मिली सबसे बड़ी रकम