IPL Playoffs 2024 Tickets Sale: प्लेऑफ के टिकट की बिक्री हुई शुरू, जानें कैसे खरीद सकेंगे
IPL Playoffs 2024 Tickets Sale: आईपीएल 2024 के प्लेऑफ मैचों के लिए टिकट की बिक्री शुरू हो गई है. फैंस इसे ऑनलाइन खरीद सकते हैं.
IPL Playoffs 2024 Tickets Sale: आईपीएल 2024 के प्लेऑफ मुकाबलों की 21 मई से शुरुआत होगी. इसके लिए टिकट की सेल शुरू हो गई है. प्लेऑफ मैचों की सबसे सस्ती टिकट 499 रुपए की है. वहीं सबसे महंगी टिकट के लिए 10 हजार रुपए चुकाने होंगे. प्लेऑफ के दो मैच अहमदाबाद में खेले जाएंगे. वहीं एक मैच चेन्नई में आयोजित होगा. फैंस टिकट को ऑनलाइन खरीद सकते हैं.
आईपीएल 2024 का पहला क्वालीफायर 21 मई को अहमदाबाद में खेला जाएगा. इस मुकाबले की सबसे सस्ती टिकट 499 रुपए की है. वहीं सबसे महंगी टिकट 10000 रुपए की है. 10 हजार रुपए वाली टिकट के दर्शक प्रीमियम सुइट में बैठेंगे. यह पांचवें फ्लोर पर है.
अहमदाबाद में ही होगा एलिमिनेटर मुकाबला -
पहले क्वालीफायर के बाद एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच 22 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित होगा. एलिमिनेटर मुकाबले का सबसे सस्ता टिकट 499 रुपए का है. इस मैच का सबसे महंगा टिकट 6000 रुपए का है. सबसे महंगा टिकट लेने वाले दर्शक प्रेजिडेंट गैलरी में बैठेंगे.
दूसरे क्वालीफायर की टिकट 2 हजार रुपए से शुरू -
आईपीएल 2024 का दूसरा क्वालीफायर 24 मई को खेला जाएगा. यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आयोजित होगा. इस मैच का सबसे सस्ता टिकट 2000 रुपए का है. वहीं सबसे महंगा टिकट 5000 रुपए का है. इस मैच के टिकट चार कैटेगरी में हैं. सबसे सस्ते और सबसे महंगे के बीच 2500 रुपए और 3000 रुपए का भी टिकट उपलब्ध है.
कैसे खरीद सकेंगे टिकट -
आईपीएल ने टिकट बिक्री की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए शेयर की है. आईपीएल ने एक्स पर पोस्ट शेयर करके बताया कि प्लेऑफ के टिकट की बिक्री शुरू हो गई है. इसे पेटीएम इनसाइडर पर जानकर खरीदा सकता है. बता दें कि टूर्नामेंट का फाइनल मैच 26 मई को चेन्नई में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें : Photos: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए बना खास नियम, जानें किस स्थिति में 4 घंटे आगे बढ़ाया जा सकता है मैच