IPL 2023 Playoffs: सिर्फ 2 मैच बाकी और तीन टीमों के बीच है प्लेऑफ में पहुंचने की जंग, जानें टॉप-4 का पूरा समीकरण
Indian Premier League: 68 मैचों तक सिर्फ 3 टीमें ही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर सकी हैं. अब एक स्पॉट के लिए मुंबई, बैंगलोर और राजस्थान के बीच जंग है. हालांकि, लीग स्टेज में सिर्फ दो मैच बाकी हैं.
![IPL 2023 Playoffs: सिर्फ 2 मैच बाकी और तीन टीमों के बीच है प्लेऑफ में पहुंचने की जंग, जानें टॉप-4 का पूरा समीकरण IPL Playoffs Scenario RCB, Mumbai Indians And Rajasthan Royals In Race For 4th Spot IPL 2023 Playoffs: सिर्फ 2 मैच बाकी और तीन टीमों के बीच है प्लेऑफ में पहुंचने की जंग, जानें टॉप-4 का पूरा समीकरण](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/21/962d5c9d673cb67c71984ae8b951506e1684632400248582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2023 Playoffs Scenario: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने अपने-अपने आखिरी लीग मुकाबलों में जीत हासिल करने के साथ प्लेऑफ के लिए भी क्वालीफाई कर लिया. वहीं गुजरात की टीम पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है. अब बचे 1 स्थान के लिए मुंबई, बैंगलोर और राजस्थान के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिल रही है. राजस्थान जहां अपने सभी लीग मुकाबले खेल चुकी है. वहीं मुंबई और बैंगलोर को अभी आखिरी लीग मुकाबला खेलना बाकी है.
मुंबई इंडियंस (MI), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) तीनों टीमों के इस समय 14-14 अंक हैं. आरसीबी का बेहतर नेट रनरेट होने की वजह से वो अभी पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है. इसके बाद राजस्थान की टीम और फिर मुंबई की टीम है. अब ऐसे में यह समझना जरूरी है कि किस टीम के पास प्लेऑफ में पहुंचने के सबसे ज्यादा चांस हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
प्लेऑफ में पहुंचने के लिए आरसीबी को गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपने आखिरी लीग मुकाबले में सिर्फ जीत हासिल करनी होगी. बेहतर नेट रनरेट होने की वजह से आरसीबी पहले से ही चौथे स्थान पर है. आरसीबी को सिर्फ 16 अंकों तक पहुंचने की कोशिश करनी होगी. यदि मुंबई अपना आखिरी लीग मुकाबला हार या जीत जाती है.
मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस अभी 14 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है. लेकिन टीम का नेट रनरेट -0.128 का है जो आरसीबी और राजस्थान दोनों के मुकाबले काफी खराब है. मुंबई को अब ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एक बड़ी जीत हासिल करनी होगी. ताकि उसका नेट रनरेट आरसीबी और राजस्थान के मुकाबले काफी बेहतर हो सके. हालांकि यदि आरसीबी अपना आखिरी लीग मुकाबला हार जाती है. तो मुंबई को सिर्फ जीत ही उसे प्लेऑफ में पहुंचा देगी.
राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान इस लिस्ट में इकलौती ऐसी टीम है जो अपने सभी लीग मुकाबले खेल चुकी है. ऐसे में राजस्थान की टीम अब यह उम्मीद कर रही होगी कि गुजरात अपने आखिरी लीग मुकाबले में आरसीबी को बड़े अंतर से मात देने में कामयाब हो सके. ताकि उसका नेट रनरेट राजस्थान के मुकाबले कम हो सके. वहीं मुंबई इंडियंस को भी अपने आखिरी लीग मुकाबले में सिर्फ मात मिल जाए.
यह भी पढ़ें...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)