IPL 2022 की प्वाइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस टॉप पर पहुंच गई है. IPL में गुरुवार को हुए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को हराकर गुजरात ने यह शीर्ष स्थान हासिल किया है. इससे पहले राजस्थान ही टॉप पर काबिज थी.

अब गुजरात के 5 मैचों में 4 जीत के साथ कुल 8 अंक है, जबकि दूसरे से लेकर छठे स्थान तक की टीमों के खाते में 6-6 अंक हैं. हालांकि पर्पल और ऑरेंज कैप पर राजस्थान के खिलाड़ियों ने कब्जा बरकरार रखा है. RR के युजवेंद्र चहल 12 विकेट के साथ इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हुए हैं. वहीं, राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर इस सीजन के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में टॉप पर बरकरार हैं.

IPL 2022 प्वाइंट्स टेबल:

क्रमांक टीम मैच खेले जीते हारे नेट रन रेट पॉइंट्स
1 GT 5 4 1 0.450 8
2 KKR 5 3 2 0.446 6
3 RR 5 3 2 0.389 6
4 PBKS 5 3 2 0.239 6
5 LSG 5 3 2 0.174 6
6 RCB 5 3 2 0.006 6
7 DC 4 2 2 0.476 4
8 SRH 4 2 2 -0.501 4
9 CSK 5 1 4 -0.745 2
10 MI 5 0 5 -1.072 0

जोस बटलर के पास है ऑरेंज कैप

क्रमांक बल्लेबाज मैच रन 
1 जोस बटलर 5 272
2 हार्दिक पांड्या 5 228
3 शिवम दुबे 5 207

पर्पल कैप पर युजवेंद्र चहल का कब्जा

क्रमांक गेंदबाज मैच विकेट
1 युजवेंद्र चहल 5 12
2 उमेश यादव 5 10
3 कुलदीप  यादव 4 10

यह भी पढ़ें-

IPL 2022: क्या होता है 'इमर्जिंग प्लेयर ऑफ दी ईयर' अवॉर्ड और क्या हैं इसकी शर्तें?

IPL 2022: 'जब आपकी 'एक्स' आपका शिकार करने लौटे', राजस्थान रॉयल्स ने चहल के RCB कनेक्शन पर किया यह मजेदार ट्वीट