IPL 2022 में बुधवार रात को हुए मुकाबले में मुंबई इंडियंस पर शानदार जीत के बाद कोलकाता नाइट राइडर्डस (KKR) प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. इस टीम ने अपने चार में से तीन मैचों में जीत दर्ज कर 6 अंक हासिल किए हैं. उधर, पर्पल कैप पर भी KKR के उमेश यादव का कब्जा है. वह 9 विकेट के साथ इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने हुए हैं. वहीं ऑरेंज कैप राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर के पास है. वह इस सीजन के लीड स्कोरर बने हुए हैं.

IPL 2022 प्वाइंट्स टेबल:

क्रमांक टीम मैच खेले जीते हारे नेट रन रेट पॉइंट्स
1 KKR 4 3 1 1.102 6
2 RR 3 2 1 1.218 4
3 GT 2 2 0 0.495 4
4 PBKS 3 2 1 0.238 4
5 LSG 3 2 1 0.193 4
6 RCB 3 2 1 0.159 4
7 DC 2 1 1 0.065 2
8 CSK 3 0 3 -1.251 0
9 MI 3 0 3 -1.362 0
10 SRH 2 0 2 -1.825 0

जोस बटलर के सिर सजी हुई है ऑरेंज कैप

क्रमांक बल्लेबाज मैच रन 
1 जोस बटलर 3 205
2 इशान किशन 2 149
3 फाफ डुप्लेसिस 3 122

पर्पल कैप पर उमेश यादव का कब्जा

क्रमांक गेंदबाज मैच विकेट
1 उमेश यादव 4 9
2 युजवेंद्र चहल 3 7
3 आवेश खान  3 7

यह भी पढ़ें..

IPL 2022: क्या होता है 'इमर्जिंग प्लेयर ऑफ दी ईयर' अवॉर्ड और क्या हैं इसकी शर्तें?

IPL 2022: 'जब आपकी 'एक्स' आपका शिकार करने लौटे', राजस्थान रॉयल्स ने चहल के RCB कनेक्शन पर किया यह मजेदार ट्वीट