इंडियन प्रीमियर लीग 2022 की प्वाइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस टॉप पर बरकरार है. गुजरात की टीम के 6 IPL मैचों में 5 जीत के साथ 10 अंक हैं. गुजरात के साथ RCB के भी  5 जीत के साथ 10 अंक हैं. लेकिन रनरेट के मामले में गुजरात की टीम बेहतर है और इसलिए वह टॉप पर मौजूद है. इसके बाद तीसरे से पांचवें नंबर की टीमों (RR, LSG और SRH) के 4-4 जीतों के साथ 8-8  अंक हैं.

पर्पल और ऑरेंज कैप पर राजस्थान के खिलाड़ियों ने कब्जा बरकरार रखा है. RR के युजवेंद्र चहल 17 विकेट के साथ इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हुए हैं. वहीं, राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर इस सीजन के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में टॉप पर बरकरार हैं.

IPL 2022 प्वाइंट्स टेबल:

क्रमांक टीम मैच खेले जीते हारे नेट रन रेट पॉइंट्स
1 GT 6 5 1 0.395 10
2 RCB 7 5 2 0.251 10
3 RR 6 4 2 0.380 8
4 LSG 7 4 3 0.124 8
5 SRH 6 4 2 -0.077 8
6 KKR 7 3 4 0.160 6
7 PBKS 6 3 3 0.109 6
8 DC 5 2 3 0.219 4
9 CSK 6 1 5 -0.638 2
10 MI 6 0 6 -1.048 0

जोस बटलर के पास है ऑरेंज कैप

क्रमांक बल्लेबाज मैच रन 
1 जोस बटलर 6 375
2 केएल राहुल 7 265
3 फाफ डु प्लेसिस 7 250

पर्पल कैप पर युजवेंद्र चहल का कब्जा

क्रमांक गेंदबाज मैच विकेट
1 युजवेंद्र चहल 6 17
2 टी नटराजन 6 12
3 कुलदीप  यादव 5 11

यह भी पढ़ें..

Watch: तीन साल पहले जिस तस्वीर पर बने थे खूब मीम, उसी अंदाज में चहल ने मनाया हैट्रिक का जश्न

IPL 2022: ऐसी थी विराट कोहली को घूरने वाली घटना की पूरी कहानी, सुनिए सूर्यकुमार यादव की जुबानी