IPL Qualifier 1: चेन्नई होगी आज के मैच में फेवरेट, दिल्ली के लिए आसान नहीं होगा धोनी के अनुभव से पार पाना
IPL 2021 Qualifier 1: कप्तान धोनी की अगुवाई में चेन्नई को बड़े मैचों में खेलने का अपार अनुभव हासिल है. आज ऋषभ पंत की टीम के लिए इस चुनौती से पार पाना आसान नहीं होगा.
IPL 2021 Qualifier 1: आईपीएल 2021 के पहले क्वालीफायर में आज चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिल सकती है. एमएस धोनी की टीम ने 11वीं बार प्लेऑफ में जगह बनाई है और वो जीत के प्रबल दावेदार के तौर पर आज के मैच में उतरेगी. कप्तान धोनी की अगुवाई में चेन्नई को बड़े मैचों में खेलने का अपार अनुभव हासिल है और आज ऋषभ पंत की टीम के लिए इस चुनौती से पार पाना आसान नहीं होगा.
लीग मैचों में भी दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली थी. पॉइंट्स टेबल में दिल्ली की टीम 20 अंक लेकर पहले पायदान पर जरुर रही थी लेकिन प्लेऑफ के मुकाबले पूरी तरह से अलग होंगे. वहीं चेन्नई की टीम भी 18 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर रही थी. पिछले साल आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहला मौका था जब चेन्नई की टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई थी. धोनी की अगुवाई में टीम अपने चौथे आईपीएल खिताब की तलाश में है.
चेन्नई ने आठ बार बनाई है फाइनल में जगह
कप्तान धोनी की अगुवाई में चेन्नई को लगातार तीन मैचों में हार मिली है. हालांकि प्लेऑफ में टीम पर इसका असर पड़ता दिखाई नहीं देता. प्लेऑफ में चेन्नई की टीम का लेवल अलग ही होता है. चेन्नई के रिकॉर्ड की बात करें तो इस से पहले जिन दस सीजन में टीम प्लेऑफ में पहुंची है उसने इसमें से आठ बार फाइनल में जगह बनाई है. इसमें से तीन बार उसने खिताब पर भी कब्जा जमाया है.
उम्रदराज अनुभवी खिलाड़ियों पर भरोसा धोनी की टीम की खासियत है जो उसे दूसरी टीमों से अलग बनाता है. धोनी आजमाये जा चुके और अनुभवी खिलाड़ियों पर भरोसा करते आए हैं, यही वजह है कि उनकी टीम में रविंद्र जडेजा, अंबाती रायुडु, सुरेश रैना, ड्वेन ब्रावो और फाफ डुप्लेसिस जैसे खिलाड़ी लंबे समय से बने हुए हैं. इनके अलावा जोश हेजलवुड और मोईन अली जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हैं और पूर्व भारतीय कप्तान धोनी को पता है कि वह किस तरह का टीम कॉम्बिनेशन चाहते हैं.
गायकवाड़ और डू प्लेसिस पर होगा दारोमदार
चेन्नई की जीत का दारोमदार रुतुराज गायकवाड़ और फाफ डू प्लेसिस के कंधों पर होगा. दोनों ही इस आईपीएल में टीम के सफल बल्लेबाज साबित हुए हैं. हालांकि सुरेश रैना के साथ साथ कप्तान धोनी खुद अपनी फ़ॉर्म को लेकर थोड़ा चिंतित जरुर होंगे. हालांकि ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का इस साल बल्ले से प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. वहीं ड्वेन ब्रावो और शार्दुल ठाकुर का अनुभव टीम के बॉलिंग डिपार्टमेंट के लिए बेहद कारगर साबित होता आया है.
यह भी पढ़ें
IPL 2021: रोहित ने MI की टीम को दिया खास मैसेज, 'एक खराब सीजन हमारी सफलता को कम नहीं कर सकता'
DC Playoff Record: अपने पहले IPL खिताब की तलाश में है दिल्ली, छठी बार हासिल किया है प्लेऑफ का टिकट