इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 के एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है. 13वें सीजन में शानदार शुरुआत के बावजूद आरसीबी का पहली बार खिताब जीतने का सपना एक बार फिर से अधूरा रह गया. टीम के कप्तान विराट कोहली हैदराबाद के खिलाफ मिली हार के बाद बेहद भावुक हो गए हैं.


विराट कोहली ने खिताब नहीं जीत पाने के बावजूद फैंस से मिले प्यार का शुक्रिया अदा किया है. विराट कोहली ने कहा, ''फैंस का साथ ही हमें मजबूत बनाता है. आपके प्यार के लिए मैं शुक्रिया अदा करता हूं. कामना है कि हम दोबारा जल्द मिलेंगे.''


एक अच्छे कप्तान की तरह विराट कोहली ने हार के बावजूद अपने खिलाड़ियों की तारीफ की है. कप्तान कोहली ने कहा, ''अच्छे और बुरे वक्त में हम एक दूसरे के साथ खड़े रहे. एक यूनिट के तौर पर हमने एक अच्छा सफर तय किया है. मुझे अपने खिलाड़ियों पर बेहद गर्व है.''


बल्लेबाजों ने किया निराश


इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में आरसीबी ने बेहतरीन शुरुआत के बाद लय खो दी. एलिमिनेटर की हार से पहले भी टीम ने लीग स्टेज में लगातार चार मुकाबले गंवाए और शुरुआत में मिली जीत के फायदे को गंवा दिया.


एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी की बल्लेबाजी ने बेहद निराश किया और टीम 20 ओवर में सिर्फ 131 रन ही बना पाई. सनराइजर्स हैदराबाद ने 6 विकेट से आरसीबी को मात देकर टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत दर्ज की.



IPL 2020: देवदत्त पडिकल ने अपने डेब्यू सीजन में रचा इतिहास, बेहद ही खास मुकाम हासिल किया


IPL 2020: जीत से खुश हैं केन विलियमसन, लेकिन इस बात को बताया बड़ी चुनौती