RCB vs DC: आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी और अब तक 16 सीजन के इतिहास में रिकॉर्ड बनते और टूटते रहे हैं. हर एक सीजन को डबल राउंड-रॉबिन फॉर्मेट के तहत खेला जाता है, इसलिए लीग स्टेज में एक टीम अन्य टीमों से 2-2 बार खेलती है. यहां हम विशेष रूप से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs दिल्ली कैपिटल्स के बारे में बात करने वाले हैं. ये दोनों टीम 2008 से ही इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा बनी हुई हैं और आज तक कई बार एक-दूसरे के खिलाफ जीत और हार झेल चुकी हैं. यहां आइए जानते हैं आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स का एक-दूसरे के खिलाफ जीत-हार रिकॉर्ड क्या है.


RCB और DC का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड


आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स का आईपीएल में सबसे पहला मैच 30 अप्रैल, 2008 को हुआ था और उस समय दिल्ली कैपिटल्स को 'दिल्ली डेयरडेविल्स' के नाम से जाना जाता था. उस हाई-स्कोरिंग मैच में दिल्ली ने पहले खेलते हुए 191 रन बनाए थे, लेकिन बैंगलोर 20 ओवर में केवल 181 रन ही बना पाई थी. उसके बाद दोनों टीमें 29 अन्य मौकों पर भी आमने-सामने आ चुकी हैं. यानी बैंगलोर और दिल्ली के बीच आज तक कुल 30 मैच खेले गए हैं, जिनमें से 18 बार आरसीबी का पलड़ा भारी रहा है और 11 बार दिल्ली कैपिटल्स ने बाजी मारी है. वहीं उनके एक मैच का परिणाम निकल कर नहीं आ सका था.


बैंगलोर और दिल्ली के बीच अभी तक आखिरी मुकाबला 6 मई, 2023 को खेला गया था और इस बार भी दिल्ली ने जीत दर्ज करने में सफलता पाई थी. कुल 30 भिड़ंत में से 18 बार आरसीबी का पलड़ा भारी रहना आईपीएल 2024 में भी उन्हें दिल्ली की टीम पर मानसिक बढ़त दिला सकता है. ये भी एक रोचक तथ्य है कि दिल्ली कैपिटल्स अभी तक एकमात्र टीम है, जिसके खिलाफ विराट कोहली ने आईपीएल में 1,000 से अधिक रन बनाए हैं. कोहली अब तक दिल्ली के खिलाफ 28 मैचों में 1,030 रन बना चुके हैं.


दिल्ली और बैंगलोर, दोनों IPL चैंपियन नहीं बन पाए हैं


चाहे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बात करें या दिल्ली कैपिटल्स की, उन दोनों में से कोई भी टीम अभी तक आईपीएल की ट्रॉफी नहीं उठा पाई है. आरसीबी अभी तक 2009, 2011 और 2016 में फाइनल में पहुंच चुकी है, लेकिन 3 में से एक बार भी उन्हें फाइनल में जीत नसीब नहीं हुई. दूसरी ओर दिल्ली का एकमात्र फाइनल साल 2020 में आया, जहां उन्हें मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी.


यह भी पढ़ें:


RAVI ASHWIN: 500 सोने के सिक्के और 1 करोड़ रुपये, जानिए क्यों रविचंद्रन अश्विन पर हुई तोहफों की बारिश