IPL 2022 RR vs RCB Qualifier 2: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला आज राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा. दोनों ही टीमों की नजरें इस मुकाबले को जीतकर फाइनल में प्रवेश करने पर रहेंगी. 


इस मैच को जीतने वाली टीम जहां फाइनल में क्वालीफायर 1 की विजेता गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी तो वहीं हारने वाली टीम का सफर खत्म हो जाएगा. अगर आरसीबी इस मुकाबले को जीतती है तो यह चौथी बार होगा जब वह आईपीएल का फाइनल खेलेगी. इससे पहले भी टीम तीन बार निर्णायक मुकाबला खेल चुकी है लेकिन हर बार उसे हार का सामना ही करना पड़ा है.


7 साल बाद क्वालीफायर 2 खेलेगी RCB


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएल के इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर तीन बार फाइनल खेल चुकी है. हालांकि, उसने अब तक खिताब नहीं जीता है. वहीं अगर क्वालीफायर 2 की बात करें तो सात साल बाद आरसीबी की टीम यह नॉकआउट मैच खेलने जा रही है. 


इससे पहले आईपीएल 2015 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने क्वालीफायर 2 खेला था. तब उसका सामना एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स से हुआ था. चेन्नई ने इस मैच में आरसीबी को अंतिम ओवर में तीन विकेट से मात दी थी. 


बेहद रोमांचक रहा था मुकाबला


आईपीएल 2015 में रांची में चेन्नई और बैंगलोर के बीच क्वालीफायर 2 खेला गया था. इस मैच में बैंगलोर ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 8 विकेट पर 139 रन बनाए थे. आरसीबी के लिए क्रिस गेल ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए थे. इसके जवाब में चेन्नई ने 19.4 ओवर में सात विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया था. चेन्नई के लिए माइकल हसी ने 56 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी. वहीं धोनी ने महत्वपूर्ण 26 रन बनाए थे. 


ये भी पढ़ें...


IPL 2022 Qualifier 2: राजस्थान के खिलाफ आज 1 विकेट लेते ही यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे युजवेंद्र चहल


IPL 2022: हरभजन सिंह ने RCB के इस खिलाड़ी की जमकर की तारीफ, कहा- 'पिछले सीजन ही पता चल गया था टैलेंट'