Most IPL Matches: IPL के इतिहास में अब तक केवल 8 ऐसे खिलाड़ी हुए हैं जिन्होंने 200 से ज्यादा मुकाबले खेले हैं. इनमें पहले नंबर पर एमएस धोनी (MS Dhoni) का नाम है. धोनी अब तक 243 आईपीएल मैच खेल चुके हैं. अगर CSK इस सीजन में फाइनल तक का सफर तय करती है तो धोनी 250 आईपीएल मैच खेलने वाले पहले शख्स बन जाएंगे. वैसे, सबसे ज्यादा आईपीएल मुकाबले खेलने वालो में दिनेश कार्तिक भी धोनी से ज्यादा पीछे नहीं हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली भी इस रेस में धोनी को टक्कर दे रहे हैं.
1. एमएस धोनी: धोनी 2008 यानी आईपीएल के पहले सीजन से अब तक लगातार खेल रहे हैं. वह 243 मुकाबले खेल चुके हैं. आईपीएल में उनके नाम 5052 से रन दर्ज है. बतौर विकेटकीपर भी उन्होंने विकेट के पीछे 182 शिकार किए हैं.
2. दिनेश कार्तिक: दिनेश कार्तिक भी आईपीएल के पहले सीजन से एक्टिव हैं. यह वेटरन खिलाड़ी अब तक 238 मुकाबले खेल चुका है. यानी कार्तिक के हिस्से धोनी से महज 5 मैच कम आए हैं. कार्तिक अब तक 4475 रन और विकेट के पीछे 177 शिकार कर चुके हैं.
3. रोहित शर्मा: हिटमैन रोहित शर्मा के नाम 235 आईपीएल मुकाबले दर्ज हैं. इस लीग में वह 6063 रन जड़ चुके हैं.
4. विराट कोहली: किंग कोहली IPL के 232 मुकाबले खेल चुके हैं और इस लीग में सबसे ज्यादा रन (6988) इन्हीं के नाम दर्ज है.
5. रवींद्र जडेजा: ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के नाम आईपीएल में 219 मुकाबले दर्ज हैं. वह अब तक 2594 रन और 145 विकेट चटका चुके हैं.
6. शिखर धवन: शिखर अब तक 212 आईपीएल मैच खेल चुके हैं. इनके नाम 6506 रन दर्ज हैं.
7. सुरेश रैना: पिछले साल ही क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कहने वाले सुरेश रैना ने IPL में 205 मैच खेले हैं. इन्होंने इस लीग में 5528 रन बनाए हैं.
8. रॉबिन उथप्पा: उथप्पा ने भी पिछले साल क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया है. इन्होंने 205 आईपीएल मैच खेले हैं. इनके नाम 4952 रन दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें...