IPL 2025 Retain Policy: आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन होना है. इस मेगा ऑक्शन से पहले टीमें कितने खिलाड़ियों को रिटेन कर सकेंगी, इस पर सवाल बना हुआ है. बीसीसीआई ने मंगलवार को हुई वार्षिक आम बैठक (AGM) में आईपीएल 2025 के लिए रिटेन नियमों को लेकर फैसला किया. रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई आईपीएल फ्रेंचाइजी को 5 खिलाड़ी रिटेन करने की इजाजत दे सकता है. 


'इंडियन एक्सप्रेस' की रिपोर्ट के मुताबिक 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले आईपीएल टीमें 5 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं. हालांकि 'राइट टू मैच' का आॉप्शन मौजूद नहीं होगा. बीसीसीआई ने वार्षिक आम बैठक में सभी 10 टीमों के साथ रिटेन पॉलिसी के बारे में बातचीत की. ज्यादातर टीमें 5-6 खिलाड़ियों को रिटेन करना चाहती थीं. इसी के चलते बीसीसीआई ने पांच खिलाड़ियों के रिटेन किए जाने पर विचार कर रहा है. 


2022 के मेगा ऑक्शन से पहले टीमों के पास सिर्फ 4 ही खिलाड़ियों को रिटेन करने की इजाजत थी, जिसमें ज्यादा से ज्यादा तीन भारतीय और 2 विदेश खिलाड़ी शामिल हो सकते थे. हालांकि 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले इस बारे में कुछ साफ नहीं हो सका है कि रिटेन करने वाले खिलाड़ियों में कितने भारतीय और कितने विदेशी शामिल होंगे. फिलहाल रिटेन पॉलिसी को लेकर बीसीसीआई की तरफ से अभी आधिकारिक जानकारी आना बाकी है. 


कई बड़े खिलाड़ियों का हो सकता है हेर-फेर


बता दें कि आईपीएल 2025 को लेकर होने वाले मेगा ऑक्शन की अभी तारीख सामने नहीं आई है. वहीं इस बार के मेगा ऑक्शन से पहले कई बड़े खिलाड़ियों के साथ हेर-फेर देखने को मिल सकता है. 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले सबसे बड़ा हेर-फेर रोहित शर्मा के रूप में देखने को मिल सकता है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि मुंबई इंडियंस रोहित शर्मा को रिलीज कर देगी और हिटमैन लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ जुड़ जाएंगे. इसके अलावा केएल राहुल को लेकर भी कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा चुका है कि वह लखनऊ सुपर जायंट्स का साथ छोड़कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा बन सकते हैं. हालांकि रोहित और केएल राहुल पर अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. 


 


ये भी पढ़ें...


रोहित शर्मा के फैन ने बदन पर गुदवाया टैटू, भारत-बांग्लादेश के दूसरे टेस्ट से पहले दिखा दिलचस्प नजारा