IPL 2020: जीत के बावजूद दुखी हैं रोहित शर्मा, बोले- सूर्यकुमार के लिए करना चाहिए था यह काम
IPL 2020: सूर्यकुमार यादव को रोहित शर्मा की वजह से अपना विकेट गंवाना पड़ा था. रोहित इसी बात को लेकर बेहद दुखी हैं.
![IPL 2020: जीत के बावजूद दुखी हैं रोहित शर्मा, बोले- सूर्यकुमार के लिए करना चाहिए था यह काम IPL, Rohit Sharma admit he should have give wicket for Suryakumar IPL 2020: जीत के बावजूद दुखी हैं रोहित शर्मा, बोले- सूर्यकुमार के लिए करना चाहिए था यह काम](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/25163219/rohit-sharma.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में रोहित शर्मा की अगुवाई में मुंबई इंडियंस की टीम पांचवीं बार विजेता बनने में कामयाब हुई. लेकिन जीत के बावजूद रोहित शर्मा को एक बात का पछतावा है. रोहित शर्मा की वजह से सूर्यकुमार यादव रन आउट हो गए थे. रोहित का कहना है कि सूर्यकुमार के लिए उनका अपना विकेट गंवा देना चाहिए था.
रोहित ने 51 गेंद में 68 रन बनाये जिसकी मदद से मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से हराया . रोहित ने पारी के बीच में असंभव सा एक रन लेने के लिये सूर्यकुमार को बुलाया लेकिन वह दूसरे छोर से मना करते रहे . रोहित हालांकि तब तक दूसरे छोर पर आ चुके थे लिहाजा सूर्य ने कप्तान के लिये अपना विकेट कुर्बान कर दिया.
सूर्यकुमार को नहीं है मलाल
सूर्यकुमार यादव के बेहतरीन फॉर्म को देखते हुए रोहित शर्मा ने अपना विकेट गंवाने की बात कही. रोहित ने कहा, ''वह जिस फार्म में था, मुझे अपना विकेट बलिदान कर देना चाहिये था. उसने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया और अविश्वसनीय शॉट लगाए.''
वहीं सूर्य ने कहा कि उन्हें यकीन था कि रोहित टीम को जीत तक ले जायेंगे और उन्हें अपना विकेट गंवाने का कोई दुख नहीं है. उन्होंने कहा, ''वह अच्छे फार्म में थे और पारी के सूत्रधार की भूमिका निभा रहे थे लिहाजा मुझे अपना विकेट गंवाने का दुख नहीं है.''
IPL: Mumbai Indians ने लगातार दूसरी बार खिताब जीतकर किया करिश्मा, बेहद खास क्लब में हुई एंट्री
IPL 2020: जोफ्रा आर्चर बने Most valuable player, इनाम में मिले हैं लाखों रुपये
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)