रोहित शर्मा को टीम इंडिया का कप्तान बनाने पर छिड़ी बहस, माइकल वॉन ने भी किया समर्थन
आईपीएल में कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा का रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है. रोहित की अगुवाई में मुंबई पांच बार विजेता बन चुकी है.
![रोहित शर्मा को टीम इंडिया का कप्तान बनाने पर छिड़ी बहस, माइकल वॉन ने भी किया समर्थन IPL, Rohit Sharma should be team india captain, many cricketers demands रोहित शर्मा को टीम इंडिया का कप्तान बनाने पर छिड़ी बहस, माइकल वॉन ने भी किया समर्थन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/27133047/rohit-sharma-ji.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
रोहित शर्मा की अगुवाई में मुंबई इंडियंस की टीम पांचवीं बार आईपीएल का खिताब जीतने में कामयाब हुई है. रिकॉर्ड जीत के साथ ही रोहित शर्मा को टीम इंडिया का कप्तान बनाए जाने की मांग तेज हो गई है. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा है कि भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को टीम इंडिया की टी-20 टीम का कप्तान बनना चाहिए. 2013, 2015, 2017 और 2019 में आईपीएल खिताब अपने नाम कर चुका है और उसने सभी पांच खिताब रोहित की कप्तानी में ही जीते हैं.
वॉन ने ट्विटर पर कहा, "बिना किसी सवाल के रोहित शर्मा को भारत के टी-20 टीम का कप्तान बनना चाहिए. वह एक शानदार कप्तान हैं. वह अच्छे से जानते हैं कि टी-20 मैच कैसे जीते जाते हैं. इससे कोहली को बतौर खिलाड़ी खुलकर खेलने का मौका मिलेगा. रोहित भारत में टी20 फॉर्मेट का सर्वश्रेष्ठ कप्तान है. आप देखेंगे कि दुनिया के कई देशों में खिलाड़ी अलग अलग फॉर्मेट की कप्तानी करते हैं."
वॉन से पहले, पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर भी रोहित को भारतीय क्रिकेट टीम के सीमित ओवरों का कप्तान बनाने की वकालत कर चुके हैं. गंभीर का मानना है कि अगर आगामी दिनों में रोहित शर्मा को भारतीय क्रिकेट टीम के सीमित ओवरों का कप्तान नहीं बनाया जाता है तो यह शर्मनाक होगा और इससे भारतीय क्रिकेट का नुकसान होगा.
इस बीच, पूर्व भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने मुंबई इंडियंस को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ टी-20 फ्रेंचाइजी करार दिया है. सहवाग ने ट्विटर पर कहा, "अब तो आदत सी है सबको ऐसे धोने की. दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टी-20 फ्रेंचाइजी और इस प्रारुप में सर्वश्रेष्ठ कप्तान. मुंबई इंडियंस जीत की हकदार कोई शक. कई चुनौतियों के बावजूद टूर्नामेंट का शानदार आयोजन किया गया."
रोहित शर्मा को टीम इंडिया का कप्तान बनाने की हुई मांग, गंभीर ने इसलिए बताया जरूरी
IPL 2020: जीत के बावजूद दुखी हैं रोहित शर्मा, बोले- सूर्यकुमार के लिए करना चाहिए था यह काम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)