IPL 2020: रोहित शर्मा ने खुद को बताया पूरी तरह से फिट, BCCI पर खड़े हुए गंभीर सवाल
IPL 2020: बीसीसीआई ने चोट की वजह से रोहित शर्मा का चयन ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए नहीं किया. लेकिन स्टार खिलाड़ी मंगलवार को आईपीएल मैच खेलने के लिए उतरा.
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में रोहित शर्मा की इंजरी को लेकर शुरू हुआ विवाद और बढ़ गया है. बीसीसीआई ने जहां रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए फिट नहीं बताया है, वहीं रोहित शर्मा लीग राउंड के आखिरी मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैदान पर उतरे. रोहित शर्मा ने कहा है कि वह हैमस्ट्रिंग इंजरी से पूरी तरह से उभर चुके हैं.
रोहित शर्मा ने मैदान पर वापसी करने पर खुशी जाहिर की है. रोहित ने कहा, ''मैदान पर लौटकर अच्छा लग रहा है. कुछ मैच और खेलने हैं और फिर देखते हैं कि कैसा रहता है. हैमस्ट्रिंग अब पूरी तरह से ठीक है.''
भारत की सीमित ओवरों की टीम के उकप्तान ने मैच में सात गेंदें खेली और चार रन बनाये. इस मैच में उनकी टीम को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. रोहित ने वापसी करने से पहले पिछले चार मैचों में नहीं खेल पाये थे.
रोहित शर्मा ने उसी दिन मैदान पर वापसी की जब भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने उन्हें मैदान पर लौटने में जल्दबाजी करने से बचने की सलाह दी थी. मुंबई इंडियन्स के टीम प्रबंधन के अनुसार 18 अक्टूबर को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच के दौरान उनके दायें पांव में हैमस्ट्रिंग हो गयी थी.
रोहित से टॉस के दौरान जबकि उनकी फिटनेस के बारे में पूछा गया था, उन्होंने कहा, ''ऐसा लगता है कि मैं पूरी तरह से फिट एंड फाइन हूं.''
बता दें कि रोहित शर्मा इस साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड दौरे पर पांचवें और आखिरी ट्वेंटी-ट्वेंटी मुकाबले में भी चोटिल हो गए थे. चोट की वजह से न्यूजीलैंड दौरे पर रोहित शर्मा वनडे और टेस्ट सीरीज नहीं खेल पाए थे.
IPL 2020: 5 नवंबर से शुरू होगी प्लेऑफ की टक्कर, जानें कब किस टीम के बीच होगा मुकाबला