इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में शनिवार को खेले गए मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने सनराजर्स हैदराबाद को 12 रन से मात दी. हार के बावजूद सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार तेज गेंदबाज संदीप शर्मा बेहद ही खास मुकाम हासिल करने में कामयाब रहे. संदीप शर्मा ने मनदीप सिंह का विकेट आईपीएल करियर के 100 विकेट पूरे किए. संदीप शर्मा आईपीएल में 100 से ज्यादा विकेट हासिल करने वाले छठे भारतीय तेज गेंदबाज हैं.
भारतीय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा विकेट भुवनेश्वर कुमार ने लिए हैं. भुवी अब तक 136 विकेट हासिल कर चुके हैं. 119 विकेट के साथ उमेश यादव इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं. 106 विकेट लेने वाले आशीष नेहरा तीसरे स्थान पर हैं.
विनय कुमार 105 विकेट के साथ चौथे सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले भारतीय गेंदबाज हैं. जहीर खान ने 102 विकेट हासिल किए हैं. संदीप शर्मा 101 विकेट के साथ इस लिस्ट में छठे नंबर पर पहुंच गए हैं.
2013 के बाद लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट
संदीप शर्मा ने 2013 में आईपीएल डेब्यू किया था. संदीप शर्मा 2013 के बाद से तीसरे ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने 100 विकेट हासिल किए हैं. 2013 के बाद से आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट चहल ने लिए हैं. चहल पिछले सात सीजन में 115 विकेट हासिल कर चुके हैं. भुवनेश्वर कुमार ने 2013 के बाद से 113 विकेट हासिल किए हैं.
संदीप शर्मा अब 101 विकेट के साथ ही इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. जसप्रीत बुमराह 2013 के बाद से 96 विकेट ले चुके हैं. ब्रावो और नरेन को 85 विकेट मिले हैं.
IPL 2020: प्ले ऑफ की रेस से लगभग बाहर हुईं ये तीन टीमें, प्वाइंट्स टेबल का सारा हाल जानें
IPL 2020: 13वें सीजन में बिल्कुल शांत है मैक्सवेल का बल्ला, 11 मैचों में नहीं लगा पाए एक भी छक्का