IPL 2020: संजू सैमसन ने खोला कामयाबी का राज, विरोधी भी हुए मुरीद
IPL 2020: संजू सैमसन ने शुरुआती मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद अपनी लय खो दी थी. स्टार खिलाड़ी ने अब अपनी सफलता का राज खोला है.
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने रविवार को मुंबई इंडियंस को मात देकर प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा. राजस्थान रॉयल्स की जीत में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने 54 रन की नाबाद पारी खेलकर अहम भूमिका निभाई. संजू सैमसन ने कहा कि उन्होंने खुद पर भरोसा बनाये रखा था .
शुरुआती मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद संजू सैमसन ने पूरी तरह से अपनी लय खो दी थी. लेकिन रविवार को संजू ने बेन स्टोक्स के साथ तीसरे विकेट की अटूट साझेदारी में 152 रन जोड़े. संजू ने कहा, ''मैंने खुद पर विश्वास बनाये रखा था. जब आपको 14 मैच खेलने हों तो उतार चढाव आते ही हैं. हर विकेट अलग तरह का होता है और उस पर अलग तरीके से खेलना होता है. मैंने आज वही किया.''
सैमसन ने बताया कि वह सिर्फ 5 या 6 गेंद में ही सेट हो गए थे. उन्होंने कहा, ''मैं जरूरी रनरेट की तरफ देख ही नहीं रहा था. मैं बस गेंद को उसकी गुणवत्ता के आधार पर खेल रहा था. मुझे जमने में पांच छह गेंद का समय लगा.''
विरोधी टीम ने भी की तारीफ
विरोधी टीम के कप्तान पोलार्ड और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने भी सैमसन की पारी की तारीफ की. पोलार्ड ने कहा, ''मुझे लगा कि हार्दिक ने हमें मैच में लौटा दिया है लेकिन स्टोक्स और सैमसन ने कमाल की पारियां खेली. विकेट अच्छा था जिस पर थोड़ी सी ओस थी. रॉयल्स ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया.''
पांड्या ने मुंबई इंडियंस की हार को स्वीकार किया और स्टोक्स-संजू को राजस्थान की जीत का श्रेय दिया. पांड्या ने कहा, ''जिस तरह से संजू सैमसन और बेन स्टोक्स ने बल्लेबाजी की उसे देखते हुए मुंबई इंडियंस की टीम के पास कोई विकल्प ही नहीं बचा था. दूसरी टीम ने बेहतर खेलकर हमें हराया है.''
IPL 2020: हार्दिक पांड्या बोले- राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इस मामले में चूक गई मुंबई इंडियंस
IPL 2020: मुंबई इंडियंस को लग सकता है तगड़ा झटका, चोट से नहीं उभर पाए हैं रोहित शर्मा