भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन को दोबारा शुरू करने के लिए कमर कस ली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई सितंबर-अक्टूबर में सीजन 14 के बाकी बचे 31 मैचों का आयोजन यूएई में करवाएगा. सामने आई जानकारी के मुताबिक बीसीसीआई आईपीएल सीजन 14 को दोबारा शुरू करने पर आधिकारिक एलान 29 मई को होने वाली स्पेशल जनरल मीटिंग के बाद करेगा.
इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन को कई खिलाड़ियों को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मई के पहले हफ्ते में टालने का फैसला किया गया था. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक यूएई में लीग की शुरुआत 16 से 20 सितंबर के बीच हो सकती है. 14वें सीजन का फाइनल मुकाबला 9 या 10 अक्टूबर को खेला जाएगा.
इस साल अक्टूबर-नवंबर में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है. बीसीसीआई के पास आईपीएल का आयोजन करवाने के लिए 20 से 22 दिन का ही विंडो है. बीसीसीआई सीजन को पूरा करवाने के लिए 10 डबल हेडर मुकाबलों का आयोजन कर सकता है.
यूएई में आयोजन होना तय
यह बात पूरी तरह से तय है कि बीसीसीआई सीजन 14 को दोबारा भारत में करवाने का रिस्क नहीं लेगा. बीसीसीआई पिछले साल यूएई में आईपीएल 13 का सफल आयोजन करवाने में कामयाब रहा था. कोरोना वायरस महामारी के बीच भी यूएई में दो महीने तक खेले गए मैचों के दौरान कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया था.
यूएई के पास इससे पहले साल 2014 में भी आईपीएल को होस्ट करने का अनुभव है. हालांकि इंडिया में कोरोना वायरस की वजह से बने हुए गंभीर हालात के मद्देनज़र वर्ल्ड कप के भी इंडिया की बजाए यूएई में शिफ्ट होने की संभावना है. ऐसी स्थिति में बीसीसीआई को सीजन 14 के आखिरी कुछ मुकाबले एक ही मैदान पर करवाने पड़ सकते हैं.
मोहम्मद आमिर मैदान पर वापसी के लिए तैयार, पॉपुलर क्रिकेट लीग में बिखरेंगे जलवा