Fastest 50 in IPL: अभिषेक शर्मा ने जड़ा IPL 2024 का सबसे तेज अर्धशतक, हैदराबाद में आया तूफान
Fastest 50 in IPL: मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच में अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड के बल्ले ने ऐसी आग उगली कि कई रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए हैं.
![Fastest 50 in IPL: अभिषेक शर्मा ने जड़ा IPL 2024 का सबसे तेज अर्धशतक, हैदराबाद में आया तूफान ipl season 17 travid head abhishek sharma fastest fifty sunrisers hyderabad ipl history srh vs mi Fastest 50 in IPL: अभिषेक शर्मा ने जड़ा IPL 2024 का सबसे तेज अर्धशतक, हैदराबाद में आया तूफान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/27/20cd1f695d788a9077f75ea839f70fbf1711552142244975_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Fastest 50 in IPL: मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद का मैच राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है, जिसमें SRH के बल्लेबाजों की विस्फोटक पारियों ने खूब सारे रिकॉर्ड बना डाले हैं. इसी मैच में ट्रेविस हेड ने 18 गेंद में अर्धशतक जड़ा था. इसी के साथ हेड IPL के इतिहास में SRH के लिए सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले खिलाड़ी बने थे, लेकिन कुछ ही मिनटों में 23 वर्षीय अभिषेक शर्मा ने इस रिकॉर्ड को तोड़ डाला है. उन्होंने छक्के और चौकों की बरसात करते हुए मात्र 16 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया है. उन्होंने इस मैच में ट्रेविस हेड के साथ केवल 22 गेंद में 68 रन की साझेदारी कर MI की गेंदबाजी को फिसड्डी साबित कर दिया.
अभिषेक शर्मा ने इस मैच में केवल 23 गेंद खेलीं, जिनमें उन्होंने 3 चौके और 7 जोरदार छक्के लगाकर 63 रन की विस्फोटक पारी खेली. IPL 2024 में अपने पहले मैच में यानी KKR के खिलाफ भी 19 गेंद में 32 रन की पारी खेली थी, लेकिन इस बार उनका बल्ला जैसे आग उगल रहा था. इससे पहले आईपीएल में हैदराबाद का कोई भी खिलाड़ी 20 गेंद से कम में अर्धशतक नहीं लगा पाया था, लेकिन शर्मा ने केवल 16 गेंद में यह कारनामा करके दिखा दिया है. दूसरी ओर इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने 24 गेंद में 62 रन की जबरदस्त पारी खेलकर मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की खूब धज्जियां उड़ाई. हेड ने पारी की शुरुआत ही क्वेना मफाका की गेंद पर चौका लगाकर की थी. ट्रेविस हेड ने 62 रन की इस पारी में 9 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के भी लगाए.
अभिषेक शर्मा का आईपीएल करियर
अभिषेक शर्मा ने 2018 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था. आज तक उन्होंने 49 मैच खेले थे, जिनमें उन्होंने 975 रन बनाए हैं. इस छोटे से करियर में उन्होंने 5 अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं. वो आईपीएल 2024 में SRH के लिए मुख्य सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे हैं और अभी तक जिस तरह उनके बल्ले से रन निकल रहे हैं, उसे देखकर लगता है जैसे वो आईपीएल 2024 में ऑरेंज कैप के प्रबल दावेदारों में से एक हैं.
यह भी पढ़ें:
IPL 2024: कोहली के पैर छूने वाले फैन की लात-घूंसों से हुई पिटाई? स्टेडियम के बाहर का वीडियो वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)