इंडियन प्रीमियर लीग में आज शाम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और गुजरात टाइटंस (GT) की टीमें आमने-सामने होंगी. हैदराबाद और गुजरात के बीच यह मुकाबला डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. गुजरात टाइटंस इस बार टूर्नामेंट में नई टीम है. हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम सीजन की इकलौती ऐसी टीम है जो अभी तक एक भी मैच नहीं हारी है. टीम ने अब तक तीन मुकाबले जीते हैं और सभी में जीत हासिल की है. 6 अंकों के साथ गुजरात पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है. पिछले मैच में चेन्नई के खिलाफ अपनी जीत का खाता खोलने वाली सनराइजर्स हैदराबाद के 2 पॉइंट हैं और टीम आठवें नंबर पर है. हैदराबाद में 3 में से 2 मुकाबले गंवा दिए और 1 मुकाबले में जीत हासिल की. इस मैच में कई खिलाड़ी अनोखे रिकॉर्ड बना सकते हैं. उन पर एक नजर डाल लेते हैं. 



  • गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या आईपीएल में 100 छक्कों से महज एक छक्का दूर हैं. वे इस मैच में एक छक्का जड़ते हुए यह मुकाम हासिल कर लेंगे. हार्दिक पांड्या टी20 क्रिकेट में 100 कैच लेने से 2 कैच दूर हैं. इसके अलावा वह आईपीएल में 50 विकेट पूरे करने से 6 विकेट दूर हैं. 

  • गुजरात के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर अपने टी20 करियर में 350 छक्कों का मुकाम हासिल करने से केवल 3 छक्के दूर हैं. अगर उनका बल्ला इस मैच में चला, तो वे यह रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. इसके अलावा मिलर टी20 क्रिकेट में 8000 रन पूरे करने से 76 रन दूर हैं. यह रिकॉर्ड भी वे इस मैच में बना सकते हैं. 

  • गुजरात टाइटंस के स्टार स्पिनर राशिद खान आईपीएल के 100 विकेट से 2 विकेट दूर हैं. राशिद खान इस मैच में यह मुकाम हासिल करने की कोशिश करेंगे. 

  • सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन आईपीएल में 2000 रन पूरे करने से 65 रन दूर हैं. वे इस मैच में यह रिकॉर्ड बना सकते हैं. 

  • हैदराबाद के बल्लेबाज निकोलस पूरन टी20 क्रिकेट में 300 छक्कों से 3 छक्के दूर हैं. इस मैच में वे यह कारनामा कर सकते हैं.


यह भी पढ़ेंः IPL Points Table: प्वाइंट्स टेबल में इन टीमों का दबदबा, जानें निचले पायदान पर कौन सी टीमें


IPL 2022: इतिहास की सबसे सफल टीम का अब तक नहीं खुला खाता, जहीर खान बोले- अब भी वापसी की उम्मीद