इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में रविवार को मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे रोमांचक मैच देखने को मिला. दोनों टीमों के बीच 20 ओवर के बाद स्कोर 176-176 रन पर लेवल हुआ और मैच सुपर ओवर में चला गया. लेकिन रोमांचक की सारी हदें तब पार हो गई जब सुपर ओवर में भी दोनों टीमें बराबर 5-5 रन ही बना पाई.


नियमों में हुए बदलाव की वजह से पहला सुपर ओवर टाई होने के बाद दूसरा सुपर ओवर देखने को मिला. दूसरे सुपर ओवर में हालांकि किंग्स इलेवन पंजाब ने मुंबई इंडियंस को मात दी और दो प्वाइंट्स हासिल कर लिए.


प्वाइंट्स टेबल के आधार पर होता फैसला


पिछले साल आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया फाइनल मुकाबला टाई रहा था. सुपर ओवर टाई होने के बाद मैच में ज्यादा बाउंड्री लगाने वाली टीम को विजेता घोषित किया गया. हालांकि इस पर हुए विवाद की वजह से नियम को बदला जा चुका है.



आईपीएल के नियमों के मुताबिक अगर दोनों टीमों के बीच अगर स्कोर लेवल हो जाता है तो सुपर ओवर खेला जाता है. सुपर ओवर भी टाई होने पर एक और सुपर ओवर खेला जाता है. सुपर ओवर तब तक खेला जाएगा जब तक कोई टीम विजेता नहीं बन जाती है.


हालांकि सुपर ओवर के दौरान कुछ शर्ते भी लागू रहती हैं. इन शर्तों के मुताबिक पहले सुपर ओवर में जिन बल्लेबाजों ने बल्लेबाजी की और जिस गेंदबाज ने गेंदबाजी की वह दूसरे सुपर ओवर में बल्लेबाजी करने या फिर गेंदबाजी करने के लिए उपलब्ध नहीं होते हैं. दूसरे सुपर ओवर में टीम को नए बल्लेबाज और गेंदबाज चुनने पड़ते हैं.





IPL 2020: आज मैदान पर उतरते ही इतिहास रचेंगे धोनी, ऐसा कारनामा करने वाले टीम के पहले खिलाड़ी बनेंगे

IPL 2020: हार के बावजूद पोलार्ड ने किया टीम का बचाव, स्कोर को लेकर किया यह दावा