MS Dhoni Record As Captain: आईपीएल 15 (IPL 2022) में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है. टीम ने इस सीजन में सिर्फ 2 ही मैच जीते हैं जबकि उसे 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. जिसके बाद टीम के कप्तान जडेजा ने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है. अब उनकी जगह पर एक बार फिर से महेंद्र सिंह धोनी कप्तान होंगे. ऐसे में आइये जानते हैं कि महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन कैसा रहा है.
धोनी की कप्तानी में कुछ ऐसा रहा है टीम का प्रदर्शन
- महेंद्र सिंह धोनी ने 204 मैचों में CSK की कप्तानी की है. इस दौरान उन्होंने 121 बार जीत हासिल की है. उन्होंने 82 मैचों में हार का सामना भी करना पड़ा है जबकि एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला था. चेन्नई के कप्तान के रूप में उनका जीत का प्रतिशत 59.60 का रहा है.
- वो सबसे ज्यादा बार आईपीएल खिताब जीतने वाले दूसरे कप्तान हैं. उन्होंने चार बार आईपीएल का ख़िताब जीता है. जबकि रोहित शर्मा ने पांच बार आईपीएल का ख़िताब जीता है.
- धोनी के नेतृत्व में CSK ने सिर्फ चार बार खिताब ही नहीं जीता है बल्कि वे तीन बार उपविजेता भी रहे हैं. धोनी ने दो बार क्रमशः 2010 और 2014 में चैंपियंस लीग का खिताब भी जीता था.
- 40 साल की उम्र में, धोनी ने CSK को आईपीएल का चौथा खिताब जिताया था. जिसके बाद वो आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी बन गए थे. इस दौरान उन्होंने शेन वार्न के रिकॉर्ड को तोड़ा था.
ऐसे में अब देखना दिलचस्प रहेगा कि कैसे अब धोनी चेन्नई को आगे लेकर जाते हैं. फिलहाल उनकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद बेहद कम हैं.
यह भी पढ़ें-
GT vs RCB: कोहली ने जड़ा अर्धशतक तो खुशी से झूम उठीं वाइफ अनुष्का, छक्के पर दिया ऐसा रिएक्शन