Harbhajan Singh On Tilak Varma: पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि 20 साल के लेफ्ट हैंड बल्लेबाज़ तिलक वर्मा पर मुंबई इंडियंस ने अच्छा निवेश किया है. उन्होंने आगे कहा कि तिलक वर्मा अगले 10 साल तक मुंबई इंडियंस की टीम में ही रहेंगे. बता दें कि मुंबई इंडियंस ने 20 साल के तिलक वर्मा को मेगा ऑक्शन में 1.70 करोड़ रुपये में खरीदा था. इस सीज़न में अब तक उन्होंने 41 की औसत से 328 रन बनाए हैं. 


मुंबई इंडियंस को इस सीजन में अब तक 10 मैचों में आठ मैच में हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई आईपीएल 2022 में प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है, लेकिन मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज तिलक वर्मा इस सीजन में प्रभावशाली रहे हैं. 


पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने तिलक वर्मा और दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस पर विश्वास जताने के लिए मुंबई इंडियंस की तारीफ की. हरभजन ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, "तिलक वर्मा और ब्रेविस मुंबई इंडियंस के लिए निवेश की तरह हैं. टीम ने इन युवा प्रतिभाओं में सही तरीके से निवेश किया है, जो कई सालों तक इसका फायदा उठाएगी."


उन्होंने आगे कहा, "ब्रेविस और तिलक ने इस सीजन में अपनी प्रतिभा की झलक दिखाई है और वे अगले 10 सालों के लिए उन्हें एमआई की जर्सी देने जा रहे हैं." भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने हरभजन की भावनाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि वर्मा वास्तव में एक प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं, जो अपने बल्ले से लंबे शॉट खेलने की क्षमता रखते हैं.


यह भी पढ़ें- 


IPL में इन खिलाड़ियों के नाम हैं सबसे ज्यादा बार 90s का स्कोर, देखिए लिस्ट में कौन कौन है शामिल


Watch: सोशल मीडिया पर छाया पुजारा का अपर-कट सिक्स, शाहीन अफरीदी की बाउंसर पर लगाया शॉट