IPL: पोलार्ड ने बांधी मुंह पर पट्टी, धोनी सीधे मैदान में घुसे... वे पांच मौके जब अंपायर के फैसलों से जमकर रूठे खिलाड़ी
हाल ही में एक IPL मैच के दौरान दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत अंपायर के फैसले से रूठ गए थे.
![IPL: पोलार्ड ने बांधी मुंह पर पट्टी, धोनी सीधे मैदान में घुसे... वे पांच मौके जब अंपायर के फैसलों से जमकर रूठे खिलाड़ी IPL Top Five Moments when Players gets angry on Umpire Decision Dhoni Kohli Pollard IPL: पोलार्ड ने बांधी मुंह पर पट्टी, धोनी सीधे मैदान में घुसे... वे पांच मौके जब अंपायर के फैसलों से जमकर रूठे खिलाड़ी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/24/a23f3df04eed0e274c022621ef7d6e5b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2022 में शुक्रवार रात एक गेंद को 'नो बॉल' नहीं दिए जाने पर दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत इस कदर गुस्सा हो गए थे कि उन्होंने अपने खिलाड़ियों को मैदान छोड़ने का इशारा कर डाला था. ऋषभ पंत के इस रवैये ने सबको हैरान कर दिया था. क्रिकेट के जानकारों ने ऋषभ के इस बर्ताव को गलत करार दिया था. हालांकि यह पहली बार नहीं था जब अंपायर के फैसले के खिलाफ खिलाड़ी इस कदर एक्शन ले. इससे पहले भी कई मौकों पर अंपायरों के फैसलों पर खिलाड़ियों को रूठते देखा गया है. धोनी से लेकर कोहली तक इसमें शामिल रहे हैं. ऐसा कब-कब हुआ है, विस्तार से पढ़ें..
जब नियमों को तक पर रख धोनी मैदान में घुसे
IPL 2019 में कैप्टन कूल कहे जाने वाले एमएस धोनी अंपायर के एक फैसले से इतने नाराज हो गए थे कि वह डग आउट से सीधे मैदान में चले गए थे. चेन्नई सुपर किंग्स का राजस्थान रॉयल्स के साथ मुकाबला था. मैच अहम मोड़ पर था और राजस्थान के गेंदबाज ने चेन्नई के बल्लेबाज के खिलाफ कमर से ऊपर फुलटॉस डाल दी थी, जिसे अंपायर उल्हास गांधे ने तो नो-बॉल दी थी लेकिन स्क्वेअर लेग अंपायर ब्रूस ऑक्सनफर्ड के साथ बातचीत करने के बाद उन्होंने अपना फैसला बदल दिया था. क्रीज पर खड़े बल्लेबाज रविंद्र जडेजा और मिशेल सैंटनर ने अंपायर के इस फैसले का विरोध किया था. डग आउट में भी चेन्नई की स्क्वॉड उस गेंद को नो बॉल नहीं दिए जाने से खफा थी. इतने में धोनी को गुस्सा आया और वह नियमों को ताक पर रख डग आउट से सीधे मैदान में पहुंचकर अंपायर से बहस करने लगे.
पोलार्ड ने बांध ली थी मुंह पर पट्टी
IPL 2015 में मुंबई इंडियन्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच में क्रिस गेल और कीरोन पोलार्ड के बीच कहासुनी हो गई थी. RCB के बल्लेबाज गेल पर प्रेशर बनाने के लिए पोलार्ड बार-बार उनके करीब आकर कुछ कमेंट कर रहे थे. इस पर दोनों के बीच विवाद हो गया था. ग्राउंड अंपायर विनीत कुलकर्णी ने इस पर पोलार्ड को वॉर्निंग दे डाली थी. पोलार्ड इस वॉर्निंग से इतना गुस्सा हुए कि वे दौड़कर मुंबई इंडियंस के डगआउट में गए और विरोध जताने के लिए अपने मुंह पर टेप चिपकाकर लौटे.
अंपायर ने वाइड नहीं दी तो फेंक दिया बल्ला
IPL 2020 के फाइनल मुकाबले में भी पोलार्ड का अंपायर से विवाद हो गया था. गुस्से में पोलार्ड ने अपना बल्ला हवा में उछाल दिया था. दरअसल, पोलार्ड इस बात से नाराज थे कि अंपायर ने क्रीज से बाहर जाती गेंद को वाइड नहीं दिया था. जब चेन्नई के डीजे ब्रावो फिर से गेंदबाजी करने आए तो पोलार्ड क्रीज से दूर जाकर खड़े हो गए थे.
नो बॉल देने पर अंपायर से भिड़ गए कोहली
IPL 2019 में विराट कोहली अंपायर से उलझ गए थे. रॉयल चैलेंजर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए मुकाबले में अंपायर नीजल लॉन्ग ने RCB के तेज गेंदबाज उमेश यादव की एक गेंद को नो बॉल करार दिया था, जबिक टीवी रिप्ले में नजर आया था कि उमेश का पैर क्रीज लाइन के अंदर ही था. ऐसे में विराट की अंपायर नीजल लॉन्ग से जमकर बहस हुई थी हालांकि अंपायर ने अपना फैसला नहीं बदला था.
यह भी पढ़ें..
Watch: 'विवादित गेंद' को लेकर पिच पर उलझे चहल और कुलदीप, बाउंड्री पर पंत और बटलर में हुई कहासुनी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)