आईपीएल 2020 का आधा सफर खत्म हो चुका है. सभी टीमें सात-सात मैच खेल चुकी हैं. इसके साथ ही आज से मिड सीजन ट्रांसफर विंडो खुल गया है. इसके तहत प्लेयर्स दो टीमों की आपसी सहमति से फ्रेंचाइजी बदल सकते हैं. इसके अलावा जो टीमें अभी तक अपना सही कॉम्बिनेशन नहीं बना पाई हैं वो मिड सीजन ट्रांसफर के जरिए अपनी टीम का बैलेंस सही कर सकती हैं. क्रिस गेल, अजिंक्य रहाणे, नाथन कुल्टर नाइल और इमरान ताहिर जैसे बड़े खिलाड़ी दूसरी टीमों के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
क्या है मिड सीजन ट्रांसफर विंडो
इसमें वहीं खिलाड़ी इसमें हिस्सा ले सकते हैं जिन्होंने ट्रांसफर के समय अपनी टीम के लिए 2 से ज्यादा मैच ना खेले हों. इसके अलावा किसी भी प्लेयर का ट्रांसफर उसकी परमिशन के बाद ही होगा. पिछले साल आईपीएल में मिड सीजन ट्रांसफर विंडो की शुरुआत हुई थी. आईपीएल 2019 में अनकैप्ड खिलाड़ियों के लोन ट्रांसफर के लिए पांच दिन विंडो खुली थी. इस साल कैप्ड खिलाड़ियों को भी लोन पर दिया जा सकता है. किसी भी फ्रेंचाइजी को लोन राशि का 50 फीसदी हिस्सा पंजीकरण के 7 दिनों के भीतर और शेष राशि सीजन के अंतिम मैच के 7 दिनों के भीतर देना होगा.
मिड सीजन ट्रांसफर के लिए 90 खिलाड़ी योग्य
मिड सीजन ट्रांसफर के लिए मुंबई इंडियंस के 13, दिल्ली कैपिटल्स के 9, कोलकाता नाइट राइडर्स के 10, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के 11, सनराइजर्स हैदराबाद के 13, राजस्थान रॉयल्स के 11, चेन्नई सुपर किंग्स के 10, किंग्स इलेवन पंजाब के 13 खिलाड़ी योग्य हैं.
इन बड़े खिलाड़ियों का हो सकता है ट्रांसफर
क्रिस गेल-किंग्स इलेवन पंजाब
पंजाब की ओर से सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और केएल राहुल बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. इस वजह से अब तक गेल को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. टी-20 क्रिकेट के बादशाह गेल पर कोलकाता की टीम बोली लगा सकती है. कोलकाता को ओपनिंग जोड़ी के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.
अजिंक्य रहाणे-दिल्ली डेयरडेविल्स
आईपीएल में दो शतकों की बदौलत 3800 से ज्यादा रन बना चुके रहाणे चेन्नई सुपरकिंग्स की पसंद हो सकते हैं. दिल्ली की मजबूत बल्लेबाजी क्रम में रहाणे का स्थान नहीं बन पर रहा है और उन्हें सिर्फ एक मैच खेलने का मौक मिला है. चेन्नई के कप्तान धोनी ने स्वीकार किया है कि उनकी टीम बल्लेबाजी में संघर्ष कर रही है. रहाणे चेन्नई के लिए ओपनिंग भी कर सकते हैं.
इमरान ताहिर-चेन्नई सुपरकिंग्स
दक्षिण अफ्रीका के इस लेग स्पिनर ने पिछले सत्र में 26 विकेट झटके थे, लेकिन इस सीजन में वह एक भी मैच नहीं खेल पाए हैं. रविंद्र जडेजा, कर्ण शर्मा और पीयूष चावला की स्पिन तिकड़ी चेन्नई के पास मौजूद है जिसकी वजह से ताहिर का आगे भी खेलना मुश्किल दिख रहा है. दिल्ली डेयरडेविल्स ने अमित मिश्रा को चोट की वजह से खो दिया है. ताहिर दिल्ली की पसंद हो सकते हैं.
दीपक हुडा-किंग्स इलेवन पंजाब
इस अनुभवी स्पिन-गेंदबाजी ऑलराउंडर ने अभी तक इस सीजन में कोई मैच नहीं खेला है. सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स दोनों अपने मध्य-क्रम में आवश्यक संतुलन खोज रहे हैं. हुडा इनके लिए उपयुक्त हो सकते हैं.
क्रिस लिन-मुंबई इंडियंस
रोहित शर्मा और क्विंटन डी कॉक की सलामी जोड़ी के चलते क्रिस लिन को मुंबई की तरफ से एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. पंजाब के लिए ग्लेन मैक्सवेल और राजस्थान के लिए जोस बटलर अब तक कुछ खास नहीं कर सके हैं. ये दोनों टीमें क्रिस लिन को मौका दे सकती है.
नाथन कुल्टर नाइल-मुंबई इंडियंस
जेम्स पैंटिसन और ट्रेंट बोल्ट की धारदार गेंदबाजी की वजह से अब तक नाइल को मुंबई की तरफ से खेलने का मौका नहीं मिला है. कोलकाता और हैदराबाद की टीम इस गेंदबाज को अपनी टीम में शामिल कर सकती है. नाइल अंतिम ओवरों में तेजी से रन भी बना सकते हैं.
बैंगलोर से KKR को मिली करारी हार, कप्तान कार्तिक ने डिविलियर्स को लेकर दिया ये बयान