IPL Media Rights Auction: खेल जगत की सबसे अमीर लीग बनने को तैयार आईपीएल, BCCI को अब तक 46 हजार करोड़ की बंपर कमाई
IPL Broadcasters Rights: खेल जगत की सबसे अमीर लीग बनने को तैयार है आईपीएल, BCCI को अब तक 46 हजार करोड़ की बंपर कमाई
IPL TV And Digital Rights Sold: आईपीएल के टीवी और डिजिटल अधिकारों के जरिए बीसीसीआई को 44075 करोड़ रूपये की कमाई होना तय है, जिससे खेल जगत में यह सबसे अमीर लीग में से एक हो जाएगी. अब तक मिली सूचना के अनुसार 2023 से 2027 के बीच 410 आईपीएल मैचों के लिये पैकेज ए (भारतीय उपमहाद्वीप के टीवी अधिकार) 23575 करोड़ रूपये में बिके हैं यानी प्रति मैच 57.5 करोड़ रूपये.
भारतीय उपमहाद्वीप के लिए डिजिटल अधिकार 50 करोड़ रूपये प्रति मैच बिके हैं जिसे बोली लगाने वाले एक पक्ष ने पैकेज ए पाने वाले की चुनौती का सामना करके खरीदा. पैकेज बी से 20500 करोड़ रूपये मिले हैं यानी दो पैकेज बेचने के बाद बीसीसीआई की झोली में 44075 करोड़ रूपये आए. दूसरे दिन नीलामी रूकने तक पैकेज सी के लिये दो हजार करोड़ रूपये की बोली लग चुकी थी. अब तीसरे दिन इसके आगे से बोली लगेगी.
बोर्ड को अब तक 46000 करोड़ रूपये की कमाई हो चुकी है जो 2018 में मिले 16347 करोड़ रूपये से ढाई गुना ज्यादा है. टीवी के लिए बेसप्राइस 49 करोड़ रूपये और डिजिटल अधिकारों के लिये 33 करोड़ रूपये थी.
बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, ‘‘हम 5.5 अरब डॉलर के करीब पहुंच रहे हैं. डिजिटल अधिकारों के लिये प्रति मैच 50 करोड़ रूपये मिलना बड़ी बात है. आज नीलामी छह बजे खत्म हुई और हम अभी पैकेज सी पर है जिसमें पांच साल के लिये 98 मैचों के ‘नॉन एक्सक्लूजिव’ डिजिटल अधिकार शामिल हैं. इसके बाद पैकेज डी आयेगा जो विदेशी टीवी और डिजिटल अधिकारों के लिए है.’’
इनपुट - एजेंसी
यह भी पढ़ें : Cricketers Pension: पूर्व क्रिकेटरों के लिए सचिव जय शाह का बड़ा फैसला, BCCI ने बढ़ाई 900 लोगों की पेंशन
Watch: Shikhar Dhawan ने दिखाया 'गब्बर' अवतार, वीडियो देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप