इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है. आरसीबी ने शनिवार को अपने शानदार प्रदर्शन का सिलसिला जारी रखते हुए धोनी की अगुवाई वाली सीएसके को 37 रन से मात दी. चेन्नई सुपर किंग्स पर मिली जीत से कप्तान कोहली बेहद खुश हैं. विराट कोहली ने इस जीत को परफेक्ट टीम परफॉर्मेंस बताया है.


कोहली ने इस मैच में नाबाद 90 रन बनाए और अपनी इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुने गए. उनकी पारी के दम पर ही बेंगलोर ने चेन्नई को 170 रनों की चुनौती दी थी जिसके सामने तीन बार की विजेता सीएसके 20 ओवर में 132 रन ही बना पाई.


कोहली ने कहा, "यह हमारे संपूर्ण प्रदर्शन में से एक. पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे, लेकिन थोड़ी मुश्किल स्थिति में फंस गए. हमने बात की थी कि 150 रनों का स्कोर अच्छा होगा."


अपने प्रदर्शन को लेकर कोहली ने कहा, "शुरुआत के मैचों में मैं अपने आप पर ज्यादा दबाव डाल रहा था. जब अपने आप पर ज्यादा दबाव लेने लगते हो तो आप एक खिलाड़ी के तौर पर योगदान नहीं दे पाते हो और आपकी टीम को उसकी जरूरत होती है. सुपर ओवर वाले मैच ने मेरे अंदर काफी कुछ बदला, जहां मुझे प्रदर्शन करना था नहीं तो हम हार जाते."


बता दें कि विराट कोहली आईपीएल के शुरुआती मैचों में खराब प्रदर्शन की वजह से आलोचकों को निशाने पर आ गए थे. लेकिन अब कोहली पिछले तीन मैचों में 70 से ज्यादा रन की दो पारी खेल चुके हैं. आरसीबी बतौर टीम इस सीजन में काफी बेहतर दिख रही है और अपने 6 में से चार मैच में जीत दर्ज कर चुकी है.


CSK के खराब प्रदर्शन से निराश हुए वीरेंद्र सहवाग, इन्हें लगाई है लताड़