IPL 2023 Gujarat Titans vs Rajasthan Royals: आईपीएल 2023 का 23वां मैच आज (16 अप्रैल) गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. दोनों ही आईपीएल टीमों का यह होम ग्राउंड है. इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में गुजरात और राजस्थान का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है. संजू सैमसन की टीम राजस्थान रॉयल्स ने 4 में से तीन मैच जीते हैं. वहीं हार्दिक पंड्या की टीम भी चार में से तीन मैच जीतने में सफल रही है. इस मैच के दौरान दोनों टीमों के बीच ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जिनके बीच रोचक मुकाबला देखने को मिलेगा. आइए दोनों टीमों के इन प्लेयर्स के बारे में बताते हैं. 


शुभमन गिल Vs ट्रेंट बोल्ट: गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल के सामने खुलकर नहीं खेल पाते हैं. बोल्ट के आगे शुभमन का स्ट्राइक रेट सिर्फ 98 का है. वहीं युजवेंद चहल के सामने वह प्रति बॉल रन बना पाते हैं. चहल के आगे शुभमन का स्ट्राइक रेट 104 का है. 


संजू सैमसन Vs मोहम्मद शमी: संजू सैमसन को मोहम्मद शमी का पेस पसंद है. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने मोहम्मद शमी की 28 गेंद पर धुआंधार 54 रन बनाए हैं. इस दौरान शमी सिर्फ एक बार संजू को आउट कर पाए हैं.  


शिमरॉन हेटमायर Vs मोहम्मद शमी: शिमरॉन हेटमायर और मोहम्मद शमी टी20 क्रिकेट में अब तक 5 बार आमने-सामने हुए हैं. इस दौरान शमी ने हेटमायर को चार बार आउट किया है. आज के मैच में देखना दिलचस्प होगा कि कौन किस पर भारी पड़ेगा?


हार्दिक की खराब फॉर्म: आईपीएल 2023 में हार्दिक पंड्या अब कुछ खास नहीं कर पाए हैं. वह अब तक तीन पारियों में दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके. जबकि डेविड मिलर आईपीएल 2022 से लेकर अब तक बेस्ट रन चेजर बने हुए हैं. लक्ष्य का पीछा करते हुए वह 11 पारियों में सिर्फ दो बार आउट हुए. इस दौरान किलर मिलर ने 184 के औसत से 151 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए हैं. मिलर राजस्थान के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में भी अहम भूमिका निभा सकते हैं. 


यह भी पढ़ें...


MI vs KKR Playing11: मुंबई इंडियंस ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला; अर्जुन तेंदुलकर को मिला डेब्यू का मौका