IPL 2020: विलियमसन को जगह नहीं देने से निशाने पर आए वार्नर ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों नहीं दी जगह
IPL 2020: आरसीबी के खिलाफ मैच में हैदराबाद ने 27 गेंदों में 8 विकेट गंवा दिए. वार्नर विलियमसन को नहीं खिलाने की वजह से निशाने पर हैं.
दो बार की आईपीएल चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद को 13वें सीजन के अपने पहले मैच में 10 रन से हार का सामना करना पड़ा है. आखिरी 5 ओवरों तक मैच पूरी तरह से हैदराबाद के हाथ में जाता दिख रहा था, लेकिन मीडिल ऑर्डर के पूरी तरह से फेल होने की वजह से टीम के हाथों से जीत छिन गई. हार के बाद टीम के कप्तान वार्नर दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक केन विलियमसन को जगह नहीं देने की वजह से निशाने पर आ गए. लेकिन वार्नर ने बताया है कि केन चोट की वजह से पहले मैच में हिस्सा नहीं ले पाए.
हैदराबाद ने 13वें सीजन के पहले मैच में चार विदेशी खिलाड़ियों वार्नर, बेयरस्टो, राशिद और मार्श को जगह दी. वार्नर का कहना है कि मार्श की जगह केन विलियमसन का खेलना तय था, पर ट्रेनिंग के दौरान वह चोटिल हो गए.
वार्नर ने कहा, ''केन विलियमसन फिट नहीं थे. मोहम्मद नबी के साथ प्रैक्टिस करते हुए वह चोटिल हो गए थे. हम दो स्पिनर साथ भी उतरना चाहते थे. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. मार्श को चोटिल होना भी दुर्भाग्यपूर्ण रहा.''
मीडिल ऑर्डर के फेल होने पर बात करते हुए वार्नर ने कहा कि बेयरस्टो और मनीष पांडे के बाद बल्लेबाजी करने आए खिलाड़ी पिच के बाउंस को समझ नहीं पाए. उन्होंने कहा, ''बीच के ओवरों में बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल था. अगर बेयरस्टो और पांडे में से कोई एक अंत तक टिक जाता तो मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था.''
चहल के ओवर ने बदला मैच
टॉस जीतकर हैदराबाद ने आरसीबी को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. आरसीबी ने पडिकल और डिविलियर्स के अर्धशतकों की बदौलत 20 ओवर में 163 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए 15 ओवर बीत जाने तक हैदराबाद अच्छी स्थिति में थी और टीम को आखिरी 5 ओवर में जीत के लिए 43 रन चाहिए थे. लेकिन अगली 28 गेदों में टीम ने 33 रन के भीतर की अपने बाकी बचे 8 विकेट गंवा दिए और 10 रन से हार का सामना करना पड़ा.
IPL ही नहीं बल्कि फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए मैच में भी देवदत्त पडिकल ने किया है यह कमाल