IPL 2020: केएल राहुल के पास बरकरार है ऑरेंज कैप, गेंदबाजी में नंबर वन हैं रबाडा
किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने बल्लेबाजी में सबसे बेहतर प्रदर्शन करते हुए ऑरेंज कैप पर अपना अधिकार बरकरार रखा है वहीं दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा ने सबसे ज्यादा 21 विकेट अपने नाम किया है.
नई दिल्लीः आईपीएल 2020 के 41वें मुकाबले के बाद अभी तक खेले गए मैचों में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने बल्लेबाजी में सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है. जिसकी वजह से ऑरेंज कैप उनके पास अभी भी बरकार है. वहीं गेंदबाजी से सबको परेशान करने वाले दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा ने IPL के इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किया है. जिस वजह से पर्पल कैप उनके सिर पर सजी हुई है.
दरअसल IPL के इस सीजन में 41 मैच खेले जा चुके हैं. वह IPL के इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अकेले बल्लेबाज है. किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने 10 मैचों में 540 रन बनाए हैं. उनके बाद इस लिस्ट में दिल्ली कैपिटल्स के शिखर धवन दूसरे नेबर पर हैं उन्होंने 10 मैचों में 465 रह बनाए हैं. जिसमें इस सीजन उनके बल्ले से दो शतक भी निकले हैं. उनके बाद इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पंजाब के ही खिलाड़ी मंयक अग्रवाल हैं. जिन्होंने 10 मैच में 398 रन बनाए हैं.
वहीं IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ा को पर्पल कैप दी जाती है. IPL के इस सीजन में कगीसो रबाडा ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. दिल्ली कैपिटल्स के ओर से खेलते हुए इस सीजन रबाडा ने 10 मैच में 21 विकेट अपने नाम किया है, और वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की लिस्ट में टॉप पर हैं. उनके बाद दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह हैं, जिन्होंने 10 मैच में 17 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं मुंबई इंडियंस के ही ट्रेंट बोल्ट 10 मैच में 16 विकेट लेकर इस लिस्ट में तीसरे स्ठान पर हैं.
बता दें कि आईपीएल 2020 के 41वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को बूरी तरह 10 विकेट से हरा कर अंक तालिका में पहला स्थान पा लिया है. वहीं इस मैच में हार के बाद इस सीजन 11 मैचों में से 3 मैच में जीत और 8 मैच में हार के साथ चेन्नई सुपर किंग्स अंक तालिका में सबसे नीचे आ गई है.
इसे भी पढ़ेंः अस्पताल में भर्ती कपिल देव ने अपने चाहने वालों को दिया ये संदेश...
IPL 2020: इस कारण आईपीएल के यूएई में होने से खुश हैं क्रिस मॉरिस