शारजाह: शारजाह में शुक्रवार को खेले गए आईपीएल मैच में राजस्थान रॉयल्स को हार का सामना करना पड़ा. इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स लगातार 4 मैच हार चुकी है. दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम 19.4 ओवर में 138 रन पर सिमट गयी. जबकी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने राजस्थान की टीम के सामने जीत के लिए 185 रनों का लक्ष्य रखा था.


दिल्ली कैपिटल्स से मिली 46 रनों की हार के बाद राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ का कहना है कि वह अपनी बल्लेबाजी से काफी नाखुश हैं. उनका कहना है कि बीते कई मैच से वह अपने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं. स्मिथ का कहना है कि वह मैच में पूरे 40 ओवरों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं. उनका हकहना है कि उनकी टीम टुकड़ों में कुछ चीजें अच्छी कर रही है लेकिन दुर्भाग्य से हम दबाव में योजना के अनुसार नहीं खेल पा रहे हैं.


यह रॉयल्स की लगातार चौथी हार थी और अब वह अंक तालिका में नीचे से दूसरे स्थान पर है. स्मिथ ने कहा कि उन्होंने पहले 10 ओवर में अच्छे प्रदर्शन के बाद 10-15 अतिरिक्त रन दिए. उनका कहना है कि "हमें सकारात्मक बने रहना है, फिलहाल मैं बहुत अच्छी तरह से बल्लेबाजी नहीं कर रहा हूं. मैं आज अच्छा खेल सकता था, लेकिन मैच हमारी पकड़ में नहीं आया.


इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘‘बेन स्टोक्स का क्वॉरन्टीन कल पूरा हो जाएगा, हम इसके अगले दिन खेलेंगे. उन्होंने कोई अभ्यास नहीं किया है लेकिन हमें इसके बारे में बात करनी होगी.’’


दिल्ली की छह मैचों में यह पांचवीं जीत रही. दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की. रबाडा ने तीन, स्टोइनिस और अश्विन ने 2-2 विकेट हासिल किये. जबकि अक्षर पटेल एनरिक नॉर्टे और हर्षल पटेल ने 1-1 विकेट झटका. राजस्थान की ओर से जोफ्रा आर्चर ने तीन विकेट लिए जबकि दिल्ली के दो बल्लेबाज रन आउट हुए.


इसे भी पढ़ें


SRH vs KXIP: लगातार चौथा मैच हारी किंग्स इलेवन पंजाब, प्ले ऑफ की राह मुश्किल हुई


SRH vs KXIP: राशिद खान की घातक गेंदबाजी से गदगद हुए कप्तान डेविड वॉर्नर, मैच के बाद कही ये बात