PAK vs IRE: दुनिया के सामने बना पाकिस्तान की 'सपाट' पिचों का मज़ाक, आयरिश कप्तान ने लिए मज़े
Paul Stirling: आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने पाकिस्तान को पहले टी20 में हराने के बाद वहां की 'सपाट' पिचों के बारे में बात की. स्टर्लिंग ने कहा कि पाकिस्तान में दुनिया सबसे सपाट पिचें होती हैं.
Paul Stirling Reaction On Pakistan Flat Pitches: पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज़ का पहला मुकाबला बीते शनिवार (10 मई) को खेला गया. डबलिन में खेले गए इस मैच में मेज़बान आयरलैंड ने मेहमान पाकिस्तान को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी. आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने पहला टी20 जीतने के बाद पाकिस्तान की सपाट पिचों के बारे में बात की.
स्टर्लिंग ने कहा कि पाकिस्तान में दुनिया की सबसे ज्यादा 'सपाट' पिचें होती हैं. इसलिए हमने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फैसला किया और देखना चाहा कि पहले बैटिंग करते हुए वह हमें क्या दे सकते हैं."
मैच के बाद स्टर्लिंग ने कहा, "हम बिल्कुल खुश हैं. हम समर को अच्छी तरह शुरू करना चाहते थे और यह हमारे लिए लगभग आदर्श दिन रहा. जब आप यहां आते हैं, खासकर पाकिस्तान से, जहां दुनिया की सबसे ज्यादा 'सपाट' पिचें होती हैं. उनसे पहले बैटिंग करने के लिए कहें और देखें कि वह क्या दे सकते हैं."
उन्होंने आगे कहा, "170 ठीक था, लेकिन हमने कुछ रन लीक कर दिए. लेकिन हम 180 चेज करके खुश हैं. बालबर्नी की पारी शानदार थी. उन्होंने पावर प्ले में खेला और बाद में रफ्तार पकड़ ली. यह शानदार पारी थी. यहां हमारा खासकर पाकिस्तान के खिलाफ शानदार मैच रहा और आज जीत की लाइन पार करना शानदार था."
ऐसा रहा मैच का हाल
मुकाबले में आयरलैंड ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. आयरिश टीम का यह फैसला सफल भी रहा क्योंकि उन्होंने रन चेज करते हुए जीत दर्ज की. पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 182 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए कप्तान बाबर आज़म ने 43 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 57 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. इसके अलावा टीम का कोई भी दूसरा बल्लेबाज़ कुछ खास नहीं कर सका.
फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड ने 19.5 ओवर में जीत अपने नाम कर ली. आयरिश टीम के लिए ओपनिंग पर उतरे एंड्रयू बालबर्नी ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 55 गेंदों में 10 चौके और 2 छक्कों की मदद से 77 रन बनाए. इस शानदार पारी के लिए बालबर्नी को 'प्लेयर ऑफ द मैच' के खिताब से नवाज़ा गया.
ये भी पढ़ें...