Joshua Little: टेबल टॉपर गुजरात को लगा तगड़ा झटका, IPL 2023 के बीच में इस प्लेयर ने छोड़ा साथ
आईपीएल (Indian Premier League) के 16वें सीजन में गुजरात टाइटंस का अब तक शानदार प्रदर्शन रहा है. गत चैंपियन टीम 10 में से 7 मुकाबले जीतकर 14 अंकों से साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है.
IPL 2023, Joshua Little, Gujarat Titans, GT: आईपीएल (Indian Premier League) के 16वें सीजन में गुजरात टाइटंस का अब तक शानदार प्रदर्शन रहा है. गत चैंपियन टीम 10 में से 7 मुकाबले जीतकर 14 अंकों से साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. लेकिन इस बीच गुजरात को एक बड़ा झटका लगा है. स्टार खिलाड़ी बीच में ही टीम का साथ छोड़कर अपने देश लौट गया है. ऐसे में प्लेऑफ की दावेदार मानी जा रही गुजरात को थोड़ा नुकसान हो सकता है.
KKR के खिलाफ 2 सफलता
दरअसल आयरलैंड (Ireland) के जोशुआ लिटिल ने नेशनल ड्यूटी के चलते बीच में ही गुजरात का कैंप छोड़कर अपने देश वापस लौट गए हैं. मई में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए आयरलैंड की टीम में लिटिल का सिलेक्शन हुआ है.सीरीज समाप्त होने के बाद वह वापस गुजरात टाइटंस से जुड़ सकते हैं. लिटिल गुजरात के गेंदबाजी आक्रमण की अहम कड़ी बन चुके हैं. हाल ही में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था. लिटिल ने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए थे.
इतने करोड़ में खरीदा था
आईपीएल 2023 में लिटिल ने उम्दा प्रदर्शन किया है. उन्होंने अब तक खेले 8 मुकाबलों में 6 विकेट अपने नाम किए हैं. शमी और मोहित शर्मा के साथ उन्होंने गुजरात की पेस को मजबूती प्रदान की है. टूर्नामेंट से पहले हुए मिनी ऑक्शन में गुजरात ने उन्हें 4 करोड़ 40 लाख रुपये में खरीदा था. उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये था. लिटिल आयरलैंड की ओर से आईपीएल में खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने थे. लिटिल ने आयरलैंड की ओर से अब तक 25 वनडे और 53 टी20 मुकाबले खेले हैं. एकदिवसीय में उन्होंने 38 विकेट तो टी20 में 62 सफलताएं अपने नाम की हैं. टी20 विश्वकप 2022 में उन्होंने हैट्रिक भी ली थी.
ये भी पढ़ें:
IPL 2023: लखनऊ ने किया Kl Rahul के रिप्लेसमेंट का एलान, इस बल्लेबाज को मिली टीम में जगह