IPL 2023 में नजर आ सकते हैं आयरलैंड के ये खिलाड़ी, भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में मचाया धमाल
India-Ireland T20 सीरीज में मेजबान टीम के कई खिलाड़ियों ने अपनी क्षमता से खासा प्रभावित किया. इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अगले साल आईपीएल में खेलने का मौका मिल सकता है.
IND vs IRE 2022: भारत के खिलाफ 2 टी20 मैचों की सीरीज में आयरलैंड (Ireland) को 2-0 से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन कई खिलाड़ियों ने अपने खेल से खासा प्रभावित किया. दरअसल, पहले टी20 मैच में आयरलैंड (Ireland) के बल्लेबाज हैरी टेक्टर (Harry Tector) ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से दिग्गजों को प्रभावित करने में सफल रहे. वहीं, भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भी इस युवा आयरिश खिलाड़ी के मुरीद हो गए. भारतीय कप्तान ने मैच के बाद हैरी टेक्टर (Harry Tector) की जमकर तारीफ की और कहा कि हैरी टेक्टर (Harry Tector) फिलहाल महज 22 साल का है, लेकिन उसने शानदार बल्लेबाजी की. साथ ही उन्होंने कहा कि काफी हद तक संभव है कि अगले साल हैरी टेक्टर (Harry Tector) को आईपीएल (IPL) का कॉन्ट्रेक्ट (Contract) भी जाएं. अब हम नजर डालेंगे ऐसे तीन आयरिश खिलाड़ियों पर जो संभवतः अगले साल आईपीएल (IPL) में दिख सकते हैं.
हैरी टेक्टर (Harry Tector)
हैरी टेक्टर (Harry Tector) ने पहले टी20 मैच में अपनी बल्लेबाजी से खासा प्रभावित किया. भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) समेत कई दिग्गजों ने इस 22 साल के युवा खिलाड़ी की तारीफ की. हैरी टेक्टर (Harry Tector) ने पहले मैच में 33 बॉल पर 64 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 3 छक्के लगाए. वहीं, दूसरे टी20 मैच में भी इस खिलाड़ी ने 28 बॉल पर 39 रन बनाए. इस शानदार प्रदर्शन के बाद ऐसा माना जा रहा है कि अगले साल हैरी टेक्टर (Harry Tector) को आईपीएल (IPL) में खेलने का मौका मिल सकता है.
मार्क एडेयर (Mark Adair)
भारत के खिलाफ पहले टी20 मैच में मार्क एडेयर (Mark Adair) ने 2 ओवर में 14 रन देकर 2 बल्लेबाजों को पवैलियन भेजा. उन्होंने ईशान किशन (Ishan Kishan) और सूर्याकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) को लगातार 2 बॉल पर आउट किया. इस खिलाड़ी की गेंदबाजी क्षमता को देखकर कहा जा रहा है कि अगले साल आईपीएल (IPL) टीम दांव लगा सकती है.
जॉर्ज डॉकरेल (George Dockrell)
आयरलैंड के बल्लेबाज जॉर्ज डॉकरेल (George Dockrell) ने भारत के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 16 बॉल पर 34 रनों की पारी खेली. जॉर्ज डॉकरेल (George Dockrell) की इस पारी की बदौलत एक वक्त ऐसा लग रहा था कि आयरलैंड (Ireland) यह मैच जीतने में सफल रहेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अपनी इस शानदार हिटिंग एबिलिटी के बाद जॉर्ज डॉकरेल (George Dockrell) कई आईपीएल (IPL) फ्रेंचाईजी की नजर में होंगे.
ये भी पढ़ें-
वनडे और टी20 में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान बन सकते हैं David Warner, पैट कमिंस ने CA से की ये अपील
Deepak Hooda Record: टी20 में शतक जड़ हुड्डा ने बनाया रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले चौथे भारतीय