विराट का व्यवहार स्वीकार्य नहीं, वो गेंद नो बॉल नहीं थी... इरफान पठान ने डिटेल में बता दिया पूरा नियम
IPL 2024: इरफान पठान ने KKR vs RCB मैच में विराट कोहली के बर्ताव पर बड़ा बयान दिया है. इस मैच में कोहली आउट दिए जाने के बाद अंपायर से भिड़ गए थे.

IPL 2024: रविवार के दिन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मैच हुआ, जिसमें KKR ने 1 रन से रोमांचक जीत दर्ज की है. कोलकाता ने पहले खेलते हुए 222 रन बनाए थे. वहीं जब बेंगलुरु की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो विराट कोहली का विकेट बहुत बड़े विवाद का कारण बन गया था. पारी के तीसरे ओवर में हर्षित राना ने फुल-टॉस गेंद फेंकी थी, जिस पर रीव्यू भी लिया गया. मगर जब बॉल-ट्रैकिंग सिस्टम ने उसे लीगल गेंद करार दिया तो विराट कोहली गुस्से से लाल होकर अंपायर से जा भिड़े थे. अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने इस मसले पर बयान दिया है.
इरफान पठान ने कहा, "बीसीसीआई ने आईपीएल 2024 में खेल रहे सभी खिलाड़ियों की कमर की ऊंचाई को नापा है, यहां उसी डाटा का इस्तेमाल किया जा रहा है. इस कारण तकनीक को बहुत ज्यादा गलत नहीं ठहराया जा सकता और साफ दिखाई दे रहा था कि विराट आउट हैं. इस मामले पर उनका बर्ताव असहनीय है." चूंकि आउट होने वाली गेंद पर कोहली क्रीज़ के बाहर खड़े थे, इसलिए तकनीक ने इस आधार पर उन्हें आउट करार दिया कि अगर वो क्रीज़ के अंदर होते तो गेंद उनकी कमर की लंबाई से नीचे होती.
Irfan Pathan said " BCCI has measured the body height and waist height of each player in IPL 2024, so those data have been used here, so the technology can't be so wrong and it was clear OUT! but Virat Kohli's behavior is not acceptable. " [ Star Sports ]
— Jyran (@Jyran45) April 21, 2024
Well done @IrfanPathan… pic.twitter.com/AWw0Ck2u0D
आखिरी गेंद पर जीती KKR
कोलकाता और बेंगलुरु का यह मैच रोमांच से भरा रहा. RCB को आखिरी ओवर में जीत के लिए 21 रन चाहिए थे और टीम का केवल 1 विकेट बाकी था. मिचेल स्टार्क गेंदबाजी कर रहे थे, उनकी पहली 3 गेंद पर कर्ण शर्मा ने लगातार 3 छक्के लगाकर मुकाबले को रोमांचक बना दिया था. आलम ये था कि उन्हें 1 गेंद पर 3 रन बनाने थे. लॉकी फर्ज्ञूसन बल्ला गेंद से लगाते ही दौड़ पड़े थे, उन्होंने 1 रन पूरा कर लिया था लेकिन समय रहते क्रीज़ के अंदर वापसी नहीं कर पाए. इसी के साथ KKR ने 1 रन से इस मैच को जीता.
यह भी पढ़ें:
PBKS VS GT: गुजरात के स्पिनर्स ने बुना फिरकी का जाल, पंजाब 142 पर ढेर; राशिद-नूर-साई ने झटके 7 विकेट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

