Irfan Pathan On MS Dhoni: आईपीएल 2023 में महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन शानदार रहा है. चेन्नई सुपर किंग्स 11 मैचों में 6 जीत के साथ प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर काबिज है. अब इस पर पूर्व भारतीय ऑलराउंडर और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके इरफान पठान ने बड़ा बयान दिया है. दरअसल, इरफान पठान ने बताया कि चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के कारण क्या हैं? इरफान पठान ने कहा कि चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना किला बना लिया है. इसके पीछे महेन्द्र सिंह धोनी का दिमाग है.
इरफान पठान ने बताया महेन्द्र सिंह धोनी का प्लान?
इसके अलावा इरफान पठान ने महेन्द्र सिंह धोनी को 'चाचा चौधरी' से नवाजा. इरफान पठान के मुताबिक, चेन्नई सुपर किंग्स लगातार अपने घरेलू मैदान पर जीत रही है, इसके पीछे महेन्द्र सिंह धोनी की कामयाब रणनीति है. स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर इरफान पठान ने कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स निश्चित तौर पर प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई करेगी, लेकिन महेन्द्र सिंह धोनी कोशिश करेंगे कि टीम प्वॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में खत्म करें. ताकि, चेन्नई सुपर किंग्स को फाइनल में पहुंचने के 2 मौके मिले. हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या चेन्नई सुपर किंग्स टॉप-2 टीमों में फिनिश कर पाती है.
एस बद्रीनाथ और एस. श्रीसंत ने क्या कहा?
वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी एस बद्रीनाथ ने कहा कि इस टीम की तेज गेंदबाजी आक्रमण थोड़ी कमजोर लग रही है, जो चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज अनुभवी नहीं हैं, लेकिन टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी अपने संसाधनों का शानदार उपयोग किया है. इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर बातचीत करते हुए पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत ने कहा कि महेन्द्र सिंह धोनी की सबसे बड़ी खूबी है कि वह खिलाड़ियों से बेस्ट लेना जानते हैं.
ये भी पढ़ें-