IPL 2024: इंग्लिश खिलाड़ियों पर भड़के इरफान पठान? बोले- या तो पूरे सीज़न के लिए उपलब्ध रहें या फिर...
Irfan Pathan: इरफान पठान ने आईपीएल 2024 के बीच एक्स पर लिखा कि या तो पूरे सीज़न के लिए मौजूद रहें या फिर आएं नहीं. पठान की इस बात को इंग्लिश प्लेयर्स से जोड़ा जा रहा है.
IPL 2024 Irfan Pathan: आईपीएल 2024 आखिरी चरण में पहुंच चुका है. टूर्नामेंट में 70 लीग मैच खेले जाने हैं, जिसमें 65 हो चुके हैं. लीग मैचों के बाद प्लेऑफ की शुरुआत होगी. लेकिन प्लेऑफ से पहले इंग्लैंड के ज़्यादातर खिलाड़ी टूर्नामेंट छोड़कर जा चुके हैं. खिलाड़ियों का बीच टूर्नामेंट से जाना पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान को शायद पसंद नहीं आया. पठान ने एक्स पर अपनी भड़ास निकाली. हालांकि उन्होंने किसी खिलाड़ी या उसक देश का नाम नहीं लिया.
पठान ने एक्स पर लिखा, "या पूरे सीज़न के लिए उपलब्ध रहें या फिर आए नहीं!" इरफान की इस लाइन से कहीं न कहीं साफ हो रहा है कि आईपीएल छोड़कर अपने घर लौटने वाले खिलाड़ी उन्हें पसंद नहीं आए.
बता दें कि इंग्लैंड लगभग सभी खिलाड़ी अपने देश लौट चुके हैं. इंग्लैंड 22 मार्च, बुधवार से घरेलू सरज़मीं पर पाकिस्तान के खिलाफ चार मैचों की टी20 सीरीज़ खेलेगी. इस सीरीज़ के बाद इंग्लिश टीम जून में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए मैदान पर उतरेगी.
Either be available for full season or don’t come!
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) May 15, 2024
स्कॉटलैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप की शुरुआत करेगी इंग्लैंड
टी20 विश्व कप की शुरुआत 02 जून, रविवार से होगी. टूर्नामेंट में पहला मुकाबला यूएसए और कनाडा के बीच खेला जाएगा. इंग्लैंड अपने अभियान की शुरुआत 04 जून, मंगलवार से करेगी. इंग्लिश टीम ग्रुप-बी में मौजूद हैं. इंग्लैंड टूर्नामेंट का पहला मुकाबला स्कॉटलैंड के खिलाफ खेलेगी. इसके बाद इंग्लिश टीम की दूसरी भिड़ंत 08 जून, शनिवार को ऑस्ट्रेलिया, तीसरी 13 जून, गुरुवार को ओमान से और चौथी 15 जून, शनिवार को नामीबिया से होगी. इंग्लैंड ग्रुप स्टेज के शुरुआती दो मैच बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेलेगी. इसके बाद इंग्लिश टीम आखिरी दो लीग मैच एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेलेगी.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इंग्लैंड की टीम
जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, सैम कर्रन, बेन डकेट, टॉम हार्टले, विल जैक, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, रीस टॉपले, मार्क वुड.
ये भी पढ़ें...
RR vs PBKS: बटलर लौटे, लेकिन सैम कर्रन और बेयरस्टो खेलेंगे; जायसवाल के साथ यह खिलाड़ी करेगा ओपनिंग