Legends League Cricket: ओमान में खेली जा रही लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) में इरफान पठान (Irfan Pathan) ने वर्ल्ड जायंट्स के खिलाफ गुरुवार को धमाकेदार पारी खेली थी. उन्होंने इंडिया महाराजास की ओर से खेलते हुए 21 गेंद पर ताबड़तोड़ 56 रन बनाए थे. सोशल मीडिया पर उनकी इस पारी के बड़े चर्चे रहे. स्टैंड-अप कॉमेडियन अंगद सिंह रान्याल ने भी उनकी इस पारी पर एक दिलचस्प ट्वीट किया. उन्हें इस पर इरफान पठान की ओर से बड़ा मजेदार जवाब भी मिला.


लीजेंड्स लीग क्रिकेट में इरफान पठान की पारी जैसे ही खत्म हुई, वैसे ही अंगद सिंह रान्याल ने लिखा कि वे IPL के लिए होने वाली नीलामी में इरफान पठान को शामिल किए जाने को लेकर एक याचिका दायर करना चाहते हैं. इस पर इरफान ने उन्हें जवाब देते हुए लिखा, 'मैं नीलामी में रहूंगा, बातचीत करते हुए.'






बता दें कि लीजेंड्स लीग क्रिकेट गुरुवार को इंडिया महाराज की टीम वर्ल्ड जायंट्स से हारकर बाहर हो गई. रिटायर खिलाड़ियों की इस लीग में जायंट्स ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 228 रन बनाए. जवाब में इंडिया महाराज के लिए ओपनर नमन ओझा (95), कप्तान यूसुफ पठान (45) और इरफान पठान (56) ने दमदार पारियां खेलते हुए टीम को लगभग जीत के नजदीक पहुंचा दिया लेकिन आखिरी ओवर में टीम को 5 रन से हार का सामना करना पड़ा. अब शनिवार को इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला वर्ल्ड जायंट्स और एशिया लॉयन्स के बीच होगा.


यह भी पढ़ें..


IPL Smallest Victories: आईपीएल में 11 बार हुई है 1 रन से हार-जीत, ऐसी रोचक रही है इन मैचों की कहानी


IPL Records: बैटिंग एवरेज के मामले में केएल राहुल सबसे आगे, टॉप-5 में शामिल हैं ये खिलाड़ी