'IPL की पहचान हैं धोनी', इरफान पठान ने इन दो दिग्गजों को बताया क्रिकेट का सबसे बड़ा फिनिशर
मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ मैच में एमएस धोनी ने 3 गेंदों पर 16 रन बनाकर मैच फिनिश किया. अब इरफान पठान ने एमएस धोनी और चेन्नई सुपर किंग्स को लेकर बड़ा बयान दिया है.
IPL 2022 में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ जिस तरह से महेन्द्र सिंह धोनी ने मैच को फिनिश किया उसके बाद से वह सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. इस बीच भारतीय क्रिकेट के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान ने धोनी को आईपीएल इतिहास का सबसे बेहतरीन फिनिशर करार दिया है. स्टार स्पोर्ट्स पर अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा कि सालों साल तक एमएस धोनी ने आईपीएल इतिहास में कई मैचों में शानदार फिनिश किया. धोनी जिस तरह के फिनिशर हैं शायद कोई और उस फेहरिस्त में नहीं है. पठान ने कहा कि एमएस धोनी सही मायने में आईपीएल के ब्रांड एम्बेसडर हैं. पठान ने आगे कहा कि एमएस धोनी और एबी डिविलियर्स इतिहास के सबसे बेहतरीन फिनिशर रहे हैं. लेकिन इस मामले में धोनी बेस्ट हैं.
IPL इतिहास में धोनी सबसे बड़े फिनिशर- पठान
पूर्व ऑलराउंडर पठान ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के शिमरन हेटमायर और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की तारीफ करते हुए कहा कि दोनों खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. दोनों खिलाड़ी भी अपनी-अपनी टीमों के लिए फिनिशर का किरदार निभा रहे हैं. लेकिन एमएस धोनी दोनों खिलाड़ी से बेहतर फिनिशर हैं. उन्होंने आगे कहा कि अगर हम आईपीएल के इस सीजन की बात करें तो राहुल तेवतिया, दिनेश कार्तिक और शिमरन हेटमेयर अपनी-अपनी टीमों के लिए लगातार गेम फिनिश कर रहे हैं. लेकिन जब एक बड़े फिनिशर की बात आती है तो एमएस धोनी का नाम सबसे पहले जेहन में आता है.
CSK को हल्के में आंकना बड़ी भूल- पठान
IPL 2022 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के प्रदर्शन के बारे में पठान ने कहा कि डिफेंडिंग चैंपियन को हल्के में नहीं आंकना चाहिए. किसी भी टीम को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को हल्के में लेने की भूल नहीं करनी चाहिए. यह एक ऐसी टीम है जो हार के कगार से जीतना जानती है. यही कारण है कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम आईपीएल इतिहास की सबसे खतरनाक टीमों में एक है.
बताते चलें कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम प्वॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर है. मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ धोनी की तूफानी पारी के बाद उसके फैंस पंजाब किंग्स (PK) के खिलाफ एक बार फिर धोनी से स्पेशल इनिंग की उम्मीद कर रहे हैं. सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पंजाब किंग्स (PK) के बीच मुकाबला होगा.
ये भी पढ़ें-
IPL 2022: मुंबई की लगातार 8 हार पर रोहित शर्मा का रिएक्शन आया सामने, शेयर किया इमोशनल पोस्ट
ब्रायन लारा बोले- राशिद खान की इकनॉमी अच्छी, लेकिन विकेट निकालने की क्षमता वाशिंगटन सुंदर की बेहतर