Indian Premier League 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन में अभी तक एक से एक शानदार मुकाबले मैदान पर देखने को मिले हैं. इसी बीच मुंबई इंडियंस (MI) टीम का हिस्सा युवा विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमें वह हार्दिक पांड्या के भाई क्रुणाल पांड्या के साथ बैठे हुए नजर आ रहे हैं और इस दौरान उन्होंने शादी से पहले बच्चा होने को लेकर कुछ ऐसा कह दिया जिसे सुनकर हर सभी इसे हार्दिक पांड्या से जोड़कर देख रहे हैं.


इशान किशन इस वायरल वीडियो में क्रुणाल पांड्या के साथ बैठे नजर आ रहे हैं और इस दौरान उन्होंने अपनी दादी के साथ हुई बातचीत को लेकर चर्चा करते नजर आए. इसमें इशान ने बताया कि उन्होंने अपनी दादी को हार्दिक पांड्या की शादी के बारे में बताया, जिसके बाद उनकी दादी ने पूछा कि उनका तो बच्चा है. इसपर इशान ने उन्हें बताया कि वह तो शादी से पहले हो गया था.






इस बात को सुनने के बाद इशान ने बताया कि उनकी दादी पूरी तरह से हैरान थी. वहीं इशान ने अपनी दादी से पूछा कि यदि वह ऐसा करते हैं तो वो उनका सपोर्ट करेंगी क्या? इसपर इशान की दादी ने कहा कि ऐसी स्थिति में जाना ही नहीं यह नौबत आए. इसी के बाद क्रुणाल पांड्या ने कहा कि अगर बॉल रडार पर गिरेगी तो मारना ही होगा और इशान ने भी इसपर हां में हां मिलाया.


इस सीजन अब तक खामोश रहा इशान का बल्ला


आईपीएल के 16वें सीजन में इशान किशन के प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो वह उम्मीद के अनुसार देखने को नहीं मिला है. इशान अब तक 7 पारियों में सिर्फ 26.14 के औसत से 183 रन ही बनाने में सफल हो सके हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 183 का देखने को मिला है. वहीं मुंबई इंडियंस की टीम की स्थिति भी कुछ अच्छी नहीं रही जिसमें वह 7 मैचों में 3 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर हैं.


यह भी पढ़ें...


IPL 2023: राजस्थान के खिलाफ मैच से पहले MI के लिए आई अच्छी खबर, पूरी तरह फिट हुए जोफ्रा आर्चर